#डॉ.वासीफ काजी
परिचय : इंदौर में इकबाल कालोनी में निवासरत डॉ. वासीफ पिता स्व.बदरुद्दीन काजी ने हिन्दी में स्नातकोत्तर किया है,साथ ही आपकी हिंदी काव्य एवं कहानी की वर्त्तमान सिनेमा में प्रासंगिकता विषय में शोध कार्य (पी.एच.डी.) पूर्ण किया है | और अँग्रेजी साहित्य में भी एमए कियाहुआ है। आप वर्तमान में कालेज में बतौर व्याख्याता कार्यरत हैं। आप स्वतंत्र लेखन के ज़रिए निरंतर सक्रिय हैं।
Read Time1 Minute, 14 Second
नौ दिन का शक्ति पर्व है,
भक्ति रस का पान करें ।
ध्यान साधना में जुट जाएं,
माता का गुणगान करें ।।
जलाकर अलख़ विश्वास की,
मन का स्वयं उद्धार करें ।
पायें विजय इन्द्रियों पर अपनी,
बुराईयों का स्वयं संहार करें ।।
उत्सव को बनाकर महोत्सव,
अम्बे का यशोगान करें ।
मिटा कर दूरियां मन की,
सुविचारों का महादान करें ।।।।