Read Time2 Minute, 20 Second
कहाँ-कहाँ फैली है गंदगी
क्या-क्या तुम साफ करोगें
सड़क,गली मोहल्ले और
बेटी से भी इंसाफ करोगें
बीड़ी,शराब और तम्बाकू
या हो सिगरेट का धुँआ
सब के सब है हानिकारक
कहलाता मौत का कुआँ
मौत वह भी नही जो
आसानी से आ जाती है
हाँ,मौत वह है जो
तड़पा-तड़पा कर खाती है
होता, शरीर का नाश
परिवार पूरा टूट जाता है
टूटी हुई पंखुड़ियों जैसा
घर पूरा बिखर जाता है
एक नशा ओर भी
मैं तुम्हे बतलाता हूँ
मासूमो से हो रहे कुकर्म
मैं तुम्हे समझता हूँ
मोबाइल,इंटरनेट की गन्दगियाँ
मानसिक विकृति लाती है
होते है फिर कुकर्म
क्यो,बात समझ नही आती है
बचपन ,कच्ची मिट्टी सा है
जैसा ढालो ढल जायेगा
या होगा मंदिर का कलश
या महफ़िलो में टकरायेगा
#धनराज वाणी
परिचय-
श्री धनराज वाणी ‘उच्च श्रेणी शिक्षक’ हाई स्कूल उबलड विकास खण्ड जोबट जिला अलिराजपुर में 30 वर्षो का सेवाकाल (मूल निवास जोबट)
जन्म स्थान जोबट(मध्यप्रदेश)
पत्नि का नाम -कविता वाणी (प्राचार्य )इनकी भी साहित्य में रुचि व महिला शसक्तीकरण के क्षेत्र में कार्य व आकाशवाणी मे काव्य पाठ किया
2.शिक्षा-एम.ए.बी.एड.(समाजशास्त्र)
3.रुचि-साहित्य व रचनाकार
विषय-वीरस,चिंतन,देशभक्ति के गीत व कविताओं की रचना
4.उपलब्धियां-आकाशवाणी इंदौर से 7 बार काव्य पाठ किया व स्थानीय,जिलास्तरीय व अखिल भारतीय मंचो से भी काव्यपाठ किया!
वर्तमान में अर्पण कला मंच जोबट मे साहित्य प्रकोष्ठ का प्रभार है.
5.बचपन से साहित्य के प्रति रुचि व हिन्दी के प्रति प्रेम
Post Views:
682
Wed Oct 3 , 2018
पंचकुला (हरियाणा) | बोहल शोध मंजूषा के सम्पादक व गुगनराम एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट नरेश कुमार सिहाग जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘राधे मोहन राय की साहित्य साधना’ का भव्य विमोचन पंचकुला में प्रो.राधे मोहन राय जी, पंजाब के पूर्व राज्यपाल ले. जरनल श्री बी. के. एस. छिब्बर, पूर्व जज […]
This poem is very illuminating and captivating. Love you papa