Read Time45 Second
जब साली के गाल पर,चला लगाने रंग,
बीबी बोली चीखकर,बंद करो हुड़दंग।
बंद करो हुड़दंग,जरा भी नहीं लजाते,
भरे बुढ़ापे सींग,कटा बछड़ा बन जाते।
देख टपकती लार,पराए घर की थाली,
रह जाता मन मार,देखता हूँ जब साली।
पत्नी बोली जोर से-सुनते हो कविराज,
अब कविता ही खाइयो,घर में नहीं अनाज।
घर में नहीं अनाज,पड़े खाने के लाले,
तुम लिखने में मस्त,कान के झुमके झाले।
रहा अगर ये हाल,नहीं फिर निभनी अपनी,
मैने देखा चौंक,अरे क्या बोली पत्नी।
#राकेश दुबे ‘गुलशन’
Post Views:
548