Read Time51 Second

जय हो जय हो नंद गोपाल,
आ जाओ अब बाल गोपाल,
मथुरा है दर्शन की प्यासी,
इन्तेजार में हर ब्रजवासी,
तुमको अब आना ही होगा,
कंस को अब मिटाना ही होगा,
तुम्हारे चरण छूने को यमुना तैयार,
आ भी जाओ अब नंद के लाल,
नभ में चमके बिजली घनघोर,
आ जाओ मत होने दो भोर,
वर्षा रानी भी पड़े जोरम जोर,
आ जाओ मत होने दो भोर,
देवकी माँ का मन व्याकुल आज,
वासुदेव की आँखों में आँशु आज,
दोनों को तुमसे बहुत ज्यादा आश,
आ जाओ करो इनकी गोदी में वास,
नीरज त्यागीग़ाज़ियाबाद ( उत्तर प्रदेश )
Post Views:
464