Read Time51 Second
रंग होली के सबको सुहाने लगते हैं,
अरे ! अस्सी साल के दादा भी,
आज दीवाने लगते हैं ।
रंग होली के देखो गज़ब कर जाते हैं,
काले-गोरे सभी को,
एक कर जाते हैं ।
रंग होली के देखो क़यामत करते हैं,
होली के बहाने लोग गालों को,
छूने की हिमाकत करते हैं।
रंग होली के देखो मगन कर जाते हैं,
रंगे फटे-पुराने कपड़े पहने,
सभी झूमते नज़र आते हैं।
रंग होली देखो प्रेम बरसाते हैं,
रंग से भरी एक मुठ्ठी से,
लोग तन-मन में बस जाते हैं।
रंग होली के,कितना सिखा जाते हैं,
आपसी प्रेम-सम्मान से रहने का,
शांति सन्देश दे जाते हैं
Post Views:
797