Read Time1 Minute, 33 Second
सखि अब सावन बारह मास।
पर कहाँ?सावन सा हुलास। ।
नयन सरिता बह रही
रोके नहीं रुक रही
कटते नहीं निशि बासर
मन की अकुलाहट बढ रही
नजरें फिरती उदास ।
सखि……।
यह रिमझिम और फुहार
कुंजन की सुखद बयार
बिखरा कुसुमों का सौरभ
भ्रमरों का मधुर गुंजार।
फिर यह कैसा नि:श्वास ?
सखि….।
बढी चंचलता चितवन की
दृग छाई छवि प्रियतम की
सुने चिरपरिचित पदचाप
बढी आतुरता श्रवणन की
यह अनुपम आभास।
सखि अब सावन बारह मास।
#पुष्पा शर्मा
परिचय: श्रीमती पुष्पा शर्मा की जन्म तिथि-२४ जुलाई १९४५ एवं जन्म स्थान-कुचामन सिटी (जिला-नागौर,राजस्थान) है। आपका वर्तमान निवास राजस्थान के शहर-अजमेर में है। शिक्षा-एम.ए. और बी.एड. है। कार्यक्षेत्र में आप राजस्थान के शिक्षा विभाग से हिन्दी विषय पढ़ाने वाली सेवानिवृत व्याख्याता हैं। फिलहाल सामाजिक क्षेत्र-अन्ध विद्यालय सहित बधिर विद्यालय आदि से जुड़कर कार्यरत हैं। दोहे,मुक्त पद और सामान्य गद्य आप लिखती हैं। आपकी लेखनशीलता का उद्देश्य-स्वान्तः सुखाय है।
Post Views:
545
Sat Aug 4 , 2018
राजमार्ग हो या कांवड़ मार्ग हर जगह है बम बम भोले अजीब अजीब पोशाके पहने अजब अजब से सबके ढंग जहां देखो वहां भोले ही भोले चल रहे है पैदल सब होले होले कुछ गाडियो पर कुछ ट्राली मे कान फोड़ू भजनों और गानों से ध्वस्त हो गए सब यातायात […]