Read Time44 Second

अब तो सहन नही होगा
किए वार पर वार पाक ने
हम सहकर मानवता करते
पर अब रहम नही होगा अब तो सहन नही होगा।
मेरा बंधु शहीद पडा है
देख दुखित भारत माता है
लहू से रंजित धरा हो रही
प्रतिशोध ही मेरा धरम होगा ।
अब तो सहन नही होगा
अब बारी है प्रतिशोध की
अपनी औकात प्रबोध की
दूर दंभ भरम होगा अब तो सहन नही होगा।
कायराना है हरकत तेरी
लड सके कहा हिम्मत तेरी
बिनाश तेरा निश्चय होगा अबतो सहन नही होगा।
#विन्ध्य प्रकाश मिश्र विप्र
Post Views:
68

