हर बार ज़ख़्म सहा है हर बार टूटा हूँ अब होगा नहीं ऐतबार अपनों से मैं रूठा हूँ हर बार धोका खाया है मैंने हर बार काँच सा फूटा हूँ दिया है दर्द किसी ने अपनों से बहुत पीछे छूटा हूँ फिर भी कहूँ नहीं करता इंतिज़ार अपनों का तो […]
jain
यकीं का यूँ बारबां टूटना आबो-हवा ख़राब है मरसिम निभाता रहूँगा यही मिरा जवाब है मुनाफ़िक़ों की भीड़ में कुछ नया न मिलेगा ग़ैरतमन्दों में नाम गिना जाए यही ख़्वाब है दफ़्तरों की खाक छानी बाज़ारों में लुटा पिटा रिवायतों में फँसा ज़िंदगी का यही हिसाब है हार कर जुदा, जीत कर भी कोई तड़पता रहा नुमाइशी हाथों से फूट गया झूँठ का हबाब है धड़कता है दिल सोच के हँस लेता हूँ कई बार तब्दील हो गया शहर मुर्दों में जीना अज़ाब है ये लहू, ये जख़्म, ये आह, फिर चीखो-मातम तू हुआ न मिरा पल भर इंसानियत सराब है फ़िकरों की सहूलियत में आदमियत तबाह हुई पता हुआ ‘राहत’ जहाँ का यही लुब्बे-लुबाब है #डॉ. रूपेश जैन ‘राहत’ Post Views: 397