खड़ा था ,
सड़क पर ,
वह फूटी सी,
उड़ती धूल,
गड़े गढ़े, चकित आँखें,
विगलित हो रहा ,
स्वयं ,
फैशन से भरी सड़क ,
देखकर ,
है इन्सान ,
पथभ्रष्ट,
विचलित ,
अनैतिक राह पर,
अनुसरण उसका,
चकित मानव मन !
#सुनील कुमार पारीक ‘शनि’
परिचय : सुनील कुमार पारीक का साहित्यिक उपनाम-शनि हैl आपकी जन्मतिथि-१ दिसमबर १९८९ तथा जन्म स्थान-सिकराली (राजस्थान) है। वर्तमान में आपका निवास राजस्थान राज्य के चुरू जिला स्थित गाँव-बम्बू में हैl बी. ए.,बी.एड.,एम.ए.(हिन्दी) तथा एम.एड. शिक्षित श्री पारीक का कार्यक्षेत्र-व्याख्याता (हिन्दी) हैl आपको कविता लिखना अधिक पसंद है। आपके लेखन का उद्देश्य-मातृभाषा का विश्व में प्रसार करना है।