(गणतन्त्र दिवस विशेष)
सच कहता हूँ कमी बहुत है,
व्यवस्था में बहुत चूक है
राजनीति में ईमानदारी नहीं,
यह तो पूरा गणतन्त्र नहीं।
देश का जन भी सुरक्षित नहीं,
रुकती कभी घुसपैठ नहीं
देश के लिए खतरा जो बने हैं,
उन पर लगती पाबन्दी नहीं।
आमजन चुनाव नहीं लड़ सकता,
अपना वह हक नहीं पा सकता
कानून सिर्फ गरीबों के लिए है,
यह तो पूरा गणतन्त्र नहीं।
तिरंगे का पूरा सम्मान तो हो,
गरीबों को जीने का हक तो हो आधी आबादी भी सुरक्षित नहीं, यह तो पूरा गणतन्त्र नहीं।
वे तो सत्तामद में अंधे हो गए,
लोक व्यवस्था पूरी निगल गए
सच को जिंदा दफन कर गए,
यह तो पूरा गणतन्त्र नहीं।
भ्रष्टाचार अभी तक थमा नहीं,
अपराधी भी तो डरा नहीं
देशभक्ति की पूरी ललक नहीं,
यह तो पूरा गणतन्त्र नहींll
#गोपाल नारसन
परिचय: गोपाल नारसन की जन्मतिथि-२८ मई १९६४ हैl आपका निवास जनपद हरिद्वार(उत्तराखंड राज्य) स्थित गणेशपुर रुड़की के गीतांजलि विहार में हैl आपने कला व विधि में स्नातक के साथ ही पत्रकारिता की शिक्षा भी ली है,तो डिप्लोमा,विद्या वाचस्पति मानद सहित विद्यासागर मानद भी हासिल है। वकालत आपका व्यवसाय है और राज्य उपभोक्ता आयोग से जुड़े हुए हैंl लेखन के चलते आपकी हिन्दी में प्रकाशित पुस्तकें १२-नया विकास,चैक पोस्ट, मीडिया को फांसी दो,प्रवास और तिनका-तिनका संघर्ष आदि हैंl कुछ किताबें प्रकाशन की प्रक्रिया में हैंl सेवाकार्य में ख़ास तौर से उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए २५ वर्ष से उपभोक्ता जागरूकता अभियान जारी है,जिसके तहत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविरों में निःशुल्क रूप से उपभोक्ता कानून की जानकारी देते हैंl आपने चरित्र निर्माण शिविरों का वर्षों तक संचालन किया है तो,पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास के विरूद्ध लेखन के साथ-साथ साक्षरता,शिक्षा व समग्र विकास का चिंतन लेखन भी जारी हैl राज्य स्तर पर मास्टर खिलाड़ी के रुप में पैदल चाल में २००३ में स्वर्ण पदक विजेता,दौड़ में कांस्य पदक तथा नेशनल मास्टर एथलीट चैम्पियनशिप सहित नेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप में भी भागीदारी रही है। श्री नारसन को सम्मान के रूप में राष्ट्रीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा डॉ.आम्बेडकर नेशनल फैलोशिप,प्रेरक व्यक्तित्व सम्मान के साथ भी विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर(बिहार) द्वारा `भारत गौरव` सम्मान,पंचवटी हिन्दी साहित्य सेवा सम्मान और मानस श्री सम्मान आदि भी दिया गया हैl