Read Time4 Minute, 48 Second
आज बदलते हालातों पर अंकुश कब लगाएंगे,
नहीं कोई फौलादी तो महल सरीके गिर जाएंगे।
तुम आज विदेशी बन बैठे,हिन्दी बड़ी बताते हो,
भूल गए आजादी क्या,गुलामी भाषा अपनाते हो।
आज बड़े हैं ठाठ तुम्हारे तो,इंग्लिश की पुस्तक है,
तुम हिंदी न बोल पाते हो,ऐसी बेढंग की फितरत है।
मत भूल,पहली बार बोलकर तूने हाथ बढ़ाया था,
‘मां’ शब्द का नाम तुझे हिंदी में ही सिखलाया था।
जुबां काट दो कैंची से,मारने से काहे नफरत है,
जब अपनी ‘मातृभाषा’ को कहने से तुम्हें दिक्कत है।
ये बात नहीं मानी और अंग्रेजी का रौब बताओगे,
गर सभ्यताओं की कब्र खुदी तो मिट्टी में मिल जाओगे।
एसएमएस का दौर चला,अब कागज वाली न चिट्ठी है,
हिन्दी मातृभाषा से ही हिन्दुस्तानी मिट्टी है।
आजाद हिंद,जो भाषा से अंग्रेजों का गुलाम बना है,
मत भूल हिंदी भाषा से ही अपना हिन्दुस्तान बना है।
क्यों `मातृभाषा` से ज्यादा इंग्लिश को बड़ा बताते हैं,
जो मां-बाप अपने बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा दिलाते हैं।
छोड़ो बाहर की संस्कृति,अब और मोल न तोलेंगे,
ये समझो इंग्लिश से ज्यादा हम सब हिंदी बोलेंगे।
तू भले विदेशों में जाकर इंग्लिश बड़ी बता देना,
अब एक बार तू मुझको बस भारत का अर्थ बता देना।
कुछ पढ़े-लिखे हैं लोग,फिर भी शिक्षा रास नहीं आती,
क्यों अपने देश के नागरिकों को हिंदी में बात नहीं आती।
पुकार रही है मातृभाषा,धरती भी थर-थर कांपी है,
जो बच्चों के बस्तों में अब हिंदी की न कॉपी हैl
भाषा खो बैठी अंधकार में,दीपक कौन जलाएगा,
इंग्लिश शिक्षक बन बैठे,अब हिंदी कौन पढ़ाएगाl
गर आज बदलते अंग्रेजी गानों पर बीन बजाओगे,
मैं पूछ रही क्या इंग्लिश में ही राष्ट्रगान को गाओगेl
जो अंग्रेजी भाषा का तुझको ये स्वाभिमान बना है,
मत भूल हिंदी भाषा से ही अपना हिंदुस्तान बना हैl
आज यहां पर सभ्यता के नाम पर क्या काम हो रहे,
माता और पिताजी से मॉम-डैड से नाम हो रहेl
नहीं कोई अब संस्कृति,न पहले जैसी बात रही,
नही रहे हिंदी के भजन और न ढोलक वाली रात रहीl
अब आज फिल्म के गानों में इंग्लिश वाला कचरा है,
पलभर सुकून नहीं मिलता,ऐसा बेढंग का नगमा हैl
आज यहां हर महफ़िल में इंग्लिशवाला बाग सजा है,
पुस्तक सारी गुम हो गई,बस `मातृभाषा` नाम बचा हैl
सब्र नहीं करना होगा,वो दिन जल्दी ही आएगा,
गुलामी भाषा से हिंदुस्तान सारा विदेश बन जाएगाl
भले विदेशी कोई हो,सौ सादर और सत्कार हो,
मगर यहां की भूमि में हिंदी वार्ता अनिवार्य होl
विदेश में अपनी भाषा हो,ऐसा करतब कर जाएंगे,
हिंदी इतनी प्रचलित कर दो,विदेशी भी सीखने आएंगेl
जब अपनी भाषा हिन्दी है,तू क्यों इंग्लिशतान बना है,
मत भूल हिन्दी भाषा से ही अपना हिन्दुस्तान बना है॥
#रानू धनौरिया
परिचय : रानू धनौरिया की पहचान युवा कवियित्री की बन रही है। १९९७ में जन्मीं रानू का जन्मस्थान-नरसिंहपुर (राज्य-मध्यप्रदेश)है। इसी शहर-नरसिंहपुर में रहने वाली रानू ने जी.एन.एम. और बी.ए. की शिक्षा प्राप्त की है। आपका कार्यक्षेत्र-नरसिंहपुर है तो सामाजिक क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी हुई है। आपका लेखन वीर और ओज रस में हिन्दी में ही जारी है। आपकॊ नवोदित कवियित्री का सम्मान मिला है। लेखन का उद्देश्य- साहित्य में रुचि है।
Post Views:
434