रैन बसेरा

0 0
Read Time2 Minute, 39 Second

pushpa sharma
चलते-चलते थक गए थे पाँव,
दिख नहीं पाई कहीं दरख्त की छाँव
रोजी-रोटी की तलाश में,
छोड़ आया था गाँव
पर मिल कहाँ पाया,
कोई रहने का ठाँव
पड़ोस के दीनू काका,
के कहने पर ही तो
आ गया था महानगर में,
औकात से कुछ अधिक
कमाने की कामना में,
पर अभी काम मिला नहीं।
विवशता थी काका की
झुग्गी में जगह नहीं
तीन बच्चों और घरवाली
का साथ है
जैसे-तैसे बीतती रात है
जल-पान उन्होंने करवाया
असमंजस में मैंने अपना
कदम बढ़ाया
काम ढूँढने कल भी जाना है
पर अभी समस्या रात
बिताना है आखिर,
अँधेरा तो होना ही था
पाँवों को भी आगे बढ़ने
से जबाब देना ही थाl

फुटपाथ पर बैठा एक बूढ़ा भिखारी
भाँप गया था दुविधा सारी,
बैठने का करके इशारा
खिसक गया
पीने के पानी की बोतल
हाथ में पकड़ा गया,
प्लास्टिक के एक टाट को
फैलाकर
धीरे-धीरे बोला फुसफुसाकर
अभी भीड़ कम है सोने
की जगह रोक लो
दिनभर के थके हो लेटकर थकान मिटा लो,
विवशता में और विकल्प था नहीं
थैला सिरहाने रख लेट
मैं गया वहीं
नींद तो आई नहीं पर,
सोच रुकी नहीं
आज का रैन बसेरा
कल तो रहेगा नहीं
मेरे जैसा थका हारा
और आएगा,
रात का विश्राम ले
आगे बढ़ जाएगा
फिर जहन में एक निश्चय आ गयाl
गाँव का घर और
खेत मन को भा गयाll

                                                               #पुष्पा शर्मा 
परिचय: श्रीमती पुष्पा शर्मा की जन्म तिथि-२४ जुलाई १९४५ एवं जन्म स्थान-कुचामन सिटी (जिला-नागौर,राजस्थान) है। आपका वर्तमान निवास राजस्थान के शहर-अजमेर में है। शिक्षा-एम.ए. और बी.एड. है। कार्यक्षेत्र में आप राजस्थान के शिक्षा विभाग से हिन्दी विषय पढ़ाने वाली सेवानिवृत व्याख्याता हैं। फिलहाल सामाजिक क्षेत्र-अन्ध विद्यालय सहित बधिर विद्यालय आदि से जुड़कर कार्यरत हैं। दोहे,मुक्त पद और सामान्य गद्य आप लिखती हैं। आपकी लेखनशीलता का उद्देश्य-स्वान्तः सुखाय है।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अन्तर्मन की पीड़ा

Sat Nov 18 , 2017
दिल के रिश्ते जब हिसाब करते हैं, हर दिन हर उत्सव उदास करते हैं। समय की धारा जब विपरीत बहती, तो आँखों से आँसू सवाल करते हैं॥ करूण वेदना से प्लावित दो ह्रदय, अन्तर्मन की पीड़ा का जवाब भरते हैं। अनसुलझे सम्बन्धों की गुत्थी को, बार-बार सुलझाने का प्रयास करते […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।