कतार में जीवन…!!

0 0
Read Time6 Minute, 9 Second
tarkesh ojha
tarkesh ojha

आजकल मनःस्थिति कुछ ऐसी बन गई है कि,यदि किसी को मुंह लटकाए चिंता में डूबा देखता हूं तो लगता है जरूर इसे अपने किसी खाते या दूसरी सुविधाओं को `आधार` कार्ड से लिंक कराने का फरमान मिला होगा। बेचारा इसी तनाव में परेशान है। यह सच्चाई है कि,देश में नागरिकों की औसत आयु का बड़ा हिस्सा कतार में खड़े रहकर मेज-कुर्सी लगाए बाबू तक पहुंचने में बीत जाता है। कभी राशन,तो कभी केरोसिन की कतार में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करने में। वहीं किसी को बल्लियों उछलता देखता हूं,तो लगता है आज इसने जरूर अपनी तमाम सुविधाओं का आधार कार्ड से लिंक करवाने में कामयाबी हासिल कर ली है,तभी इतना खुश और बेफिक्र नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से मैं खुद इस आतंक से पीड़ित हूं। अपने पुराने और खटारा मोबाइल को दीर्घायु बनाए रखने के लिए मैं रात में स्विच बंद कर देता हूं। यह सोचकर कि,इससे मोबाइल को भी दिनभर की माथापच्ची से राहत मिलेगी और वह ज्यादा समय तक मेरा साथ निभा पाएगा,लेकिन सुबह उनींदे ही मोबाइल का मुंह खोलते ही मुझे डरावने संदेश मिलने लगे हैं। अमूमन हर संदेश में आधार का आतंक स्पष्ट रहता है। फलां तारीख तक इस सुविधा का आधार से लिंक नहीं कराया बच्चू तो समझ लो…जैसे वाक्य। आधार के इस आतंक के चलते सन्देश की घंटी ही अब सिहरन पैदा करने लगी है। ऐसे में किसी को बेफिक्र देखकर मन में यह ख्याल आना स्वाभाविक ही है,कि यह आधार को लिंक कराने के तनाव से जरूर मुक्त है, तभी तो इतना निश्चिंत नजर आ रहा है। रोजमर्रा की जिंदगी में भी तमाम लोग यही सवाल पूछते रहते हैं कि,-भैया यह आधार को अमुक-अमुक सुविधा से लिंक कराने का क्या चक्कर है..आपने करा लिया क्या? ऐसे सवालों से मुझे चिढ़-सी होने लगी है। सोचता हूं कि क्या देश में हर समस्या का एकमात्र यही हल है। हालांकि, ऐसे आतंक मैं बचपन से झेलता आ रहा हूं। बचपन में अक्सर इस तरह के सरकारी फरमानों  से पाला पड़ता रहा है। मुझे कतार में खड़े होने से चिढ़ है,लेकिन तब किसी-न-किसी बहाने कतार में खड़े ही होना पड़ता था। कभी केरोसिन तो कभी सरसो के तेल के लिएl अभिभावकों की साफ हिदायत होती थी कि,फलां चीज की विकट किल्लत है। कनस्तर लेकर जाओ और आज हर हाल में वह चीज लेकर ही आना। यही नहीं,बाल बनाने के लिए भी हजामत की दुकान के सामने घंटों इंतजार करना पड़ता था,क्योंकि घरवालों का फरमान होता था कि,बाल बनेंगे तो बस फलां दिन को ही। यहां भी `सम-विषम` का चक्कर। विषम ने दिन में बाल बनवा लिए,तो घर में डांट-फटकार की खुराक तैयार रहती थी। कभी सुनता,यह प्रमाण-पत्र या कार्ड नहीं बनाया तो समझो हो गए तुम समाज से बाहर वगैरह- वगैरह…,लेकिन दूसरी दुनिया में नजर डालने पर हैरान रह जाता हूंl एक खबर सुनी कि,बुढ़ापे में बाप बनने वाले एक अभिनेता अपने नवजात बच्चे का पहला जन्मदिन मनाने की योजना तैयार कर रहे हैं। इस कार्य में उनका समूचा परिवार लिप्त है। लोगों को चौंकाने के लिए जन्मदिन मनाने की योजना को गुप्त रखा जा  रहा है। एक और खुशखुबरी कि,यूरोप में हुए आतंकवादी हमले के दौरान हमारे बालीवुड की चर्चित अभिनेत्री बाल-बाल बच गई। वाकये के समय वह वहीं मौजूद थी,क्योंकि उसका एक मकान उस देश में भी है। वह इन दिनों यूरोप में छुट्टियां मना रही है। जिस समय हमला हुआ, वह समुद्र से अठखेलियां कर रही थी,सो बच गई।  खुशखबरी की तस्तरियों में मुझे यह देखकर कोफ्त हुई कि,जन्मदिन कुछ प्रौढ़ अभिनेताओॆं का है,लेकिन चैनलों पर महिमा गान उनके बाप-दादाओं का हो रहा है। वैसे इसमें गलत भी क्या है। जरूर हमें उनका शुक्रगुजार होना चाहिए,जिन्होंने इतने कीमती हीरे बॉलीवुड को दिए। वरना पता नहीं,बॉलीवुड और देश का क्या होता। एक के बाद एक फिल्मों के करोड़ी क्लबों में शामिल होने,फिल्म अभिनेताओं और खिलाड़ियों की कमाई लगातार बढ़ते जाने की खबरें भी अमूमन हर अखबार में पढ़ने,तो चैनलों पर देखने को मिल ही जाती है। निश्चय ही यह वर्ग आधार के आतंक से मुक्त है,तभी इतना जबरदस्त रचनात्मक विकास कर पा रहा हैl

                                         #तारकेश कुमार ओझा

लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं | तारकेश कुमार ओझा का निवास  भगवानपुर(खड़गपुर,जिला पश्चिम मेदिनीपुर) में है |

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेरी दिली उलझन

Wed Nov 15 , 2017
अब तो मुझे जीने दो चैनो-अमन से, बहुत सताया मुझे तुमने नैनों दमन सेl जिंदगी बेज़ार न करो मेरी तड़पन से, आओ मिलो मेरी दिली उलझन सेl शातिर जमाना है खेलता धड़कन से, उसको मतलब पूर्ति उसके सपन सेl बस यूं ही खेलते हैं वो सब दिलन से, उसे परहेज […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।