कविता – रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

0 0
Read Time2 Minute, 44 Second

हे प्राण प्रतिष्ठा, न देख तू रास्ता, पा ले जीवन का सार,
सप्त मोक्षदायनी नागरियों में प्रथम है अयोध्या,
सरयू नदी का तट और प्रधान देवता है हनुमंत भैया।
जिनकी तीन माताएँ कौशल्या, कैकई और सुमित्रा मैया,
रामलला जो हैं, हमारे तारणहार जीवन के खवैया।
हे प्राण प्रतिष्ठा, न देख तू रास्ता, पा ले जीवन का सार……

जन्म हुआ रामलला का, कुल को जिन्होंने तारा,
दर्शन से जिनके मिट जाएँ, शोक, संताप सारा।
अयोध्या सरयू तट पर राम का मंदिर बना अद्भुत न्यारा,
बड़े सौभाग्य से शाताब्दियों बाद प्राण प्रतिष्ठा का उद्यम है प्यारा ।
हे प्राण प्रतिष्ठा, न देख तू रास्ता, पा ले जीवन का सार……

संत समाज और कार सेवकों पर जो थी बीती,
त्याग उनका ध्यान में रख पाली, प्राण जाए पर वचन न जाए की रीति।
तय हुई पंचम शती, विक्रम संवत 2080 पौष माह द्वादश तिथि,
सनातनियों ने मंदिर निर्माण में सहयोग देकर बढ़ा ली राम से प्रीति ।
हे प्राण प्रतिष्ठा, न देख तू रास्ता, पा ले जीवन का सार……

प्राण प्रतिष्ठा की प्रतीक्षा का हो चुका अनुष्ठान,
ख़ुश है हृदय, रामलला का अपने घर में होगा प्रतिष्ठान।
पुरुषोत्तम राम सदैव हमारे आदर्श, हमारा मान,
उनकी प्राण प्रतिष्ठा होगी हमारी आन–बान–शान।
हे प्राण प्रतिष्ठा, न देख तू रास्ता, पा ले जीवन का सार……

हम सभी की भागीदारी होगी अयोध्या के द्वार,
करबद्ध निवेदन भूल न जाना 22 जनवरी, सोमवार।
आमंत्रण का न देखो रास्ता, राम सभी के आधार,
दर्शन पाकर रामलाल के हो जाएगा, जीवन का उद्धार।
हे प्राण प्रतिष्ठा, न देख तू रास्ता, पा ले जीवन का सार…….

आमंत्रण का न देखो रास्ता, राम सभी के आधार,
दर्शन पाकर रामलाल के हो जाएगा, जीवन का उद्धार…..

#संध्या रामप्रसाद पाण्डेय
अलिराजपुर (मध्यप्रदेश)

matruadmin

Next Post

कविता - राम ही हैं आदर्श

Wed Jan 17 , 2024
सज गई है अयोध्या सारी, मन की अयोध्या मनुज सजा लो। जो तुम कर सके निर्मल काया, प्रभु दरश स्वयं तुम पालो। भक्त हृदय संग कण-कण में तो, प्रभु सदा ही रहते हैं। राम नाम जो सुमिरन कर ले, उनको मुक्ति देते हैं। मात-पिता और गुरुजनों का, जो भी आदर […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।