पुस्तक समीक्षा- बम- बम चिक- चिक गिली- गिली पाशा (बालगीत)

1 0
Read Time5 Minute, 17 Second

पुस्तक : बम- बम चिक- चिक गिली- गिली पाशा
(बालगीत)
लेखिका : निशा कोठारी
प्रकाशक : शारदेय प्रकाशन( लखनऊ)
कीमत : ₹300 मात्र

कहते हैं कि छल- कपट ,दिखावे और पाखंड से भरी इस दुनिया में निश्छल और सरल होना सबसे कठिन काम है ।लेकिन यकीन मानिए कि बच्चों में यह निश्छलता और सरलता सहज भावसे प्राकृतिक रूप में पाई जाती है ।अगर आपको उनसे जुड़ना है और उनके मनोभावों को समझना है या अपनी बात उनको समझानी है तो आपको भी कुछ समय के लिए ही सही उनके जैसा होना पड़ता है ।

अगर आप प्यारे प्यारे बालगीतों के इस अनूठे संग्रह “बम बम चिक चिक गिली गिली पाशा के पन्ने पलटेंगे तो आपको बच्चों की एक रंगबिरंगी दुनिया में रमण करने का मौका मिलेगा और मुंह से बरबस ही निकल पड़ेगा

काश जिंदगी होती ऐसी
जैसा हो जादू तमाशा
बम-बम चिक चिक
गिली-गिली पाशा

कवयित्री निशा कोठारी जब लिखती हैं कि

बच्चा नहीं रहा मैं मम्मा
बड़ा हो गया देखो
मुझको सारा कुछ करना है
आप्पी आप्पी अब

या फिर जब आप पढ़ते हैं

मौछी की छादी है
आना जलूल
प्याला छा गिफ्ट
छात लाना जरूर

तो कुछ समय के लिए भ्रमित हो सकते हैं कि ये गीत किसी बच्चे ने लिखे हैं ।यही तो बाल साहित्यकार की खूबी होती है । वह बच्चों की दुनिया में ऐसा घुलमिलकर उनके साथ एकसार होता है कि दूसरों को उस समय बच्चा ही नजर आने लगता है।यही बाल साहित्य की सफलता भी है ।बच्चों तक पहुंचने और उन तक अच्छी व सार्थक बातें पहुंचने के लिए आप उन जैसे बन जाएं और उनके साथी बन जाएं ।

सुनिए एक मां कैसे अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित कर सकती है –

नींद उड़ा दे नील गगन में
जल्दी से कर बिस्तर गोल

विद्यालय की कर तैयारी
बस्तर बोतल और टिफिन ले
झटपट झटपट पढ़ ले लिख ले
फट से रटकर गिनती गिन ले
कामकाज में लगना होगा
नहीं चलेगी टालमटोल

इसी तरह बच्चों को गिनती सिखाने ने का यह बचकाना मगर शर्तियाना सफल तरीका निशा कोठारी जैसी मंजी हुई कवयित्री ही बता सकती हैं

एक बिल्ली और बच्चे दो
तीन रोटियां जल्दी पो
चार बार मैं बोल चुका मां
कितनी देर लगाओगी
पांच मिनट रुक पांच मिनट रुक

कवयित्री की दृष्टि व्यापक है और समाज के हर पहलू और हर तबके पर उनकी समान नजर है। गरीब और बस्ती के बच्चों के लिए भी उन्होंने एक बालगीत लिखा है। इसकी बानगी देखिए

टूटे टायर फटी पतंगें
लकड़ी के फट्टे ले लें
पूरी फौज खड़ी बच्चों की
जो भी चाहें हम खेलें

इसी तरह हरी सब्जियों को खाने से कतराते हैं बच्चे ।उनके लिए उन्होंने “हरी सब्जियां” गीत लिखा है। इस गीत में बच्चों के नखरे और हरी सब्जियों के गुणों का बखान है।

जिन बच्चों की मां नहीं होती वे अपनी मां को कितना मिस करते हैं और मां की मौजूदगी कितना मायने रखती है यह पढ़ सकते हैं आप उनके बाल गीत “काश कि मेरी मां होती” में । पीड़ा भरे, भावुक कर देने वाले इसी गीत में उन्होंने बताया है कि बिन मां के बच्चे कैसे समय से पहले समझदार हो जाते हैं–

सीख गया मैं बाल बनाना
बिना गिराए चावल खाना
बेल्ट घुसाना सही ढंग से
और शूज की लेस लगाना
मेरे हर बड़पन के भीतर
वो थोड़ा बचपन बोती
काश कि मेरी मां होती

इस पुस्तक में इसी तरह के अचंभित , चमत्कृत और भावुक कर देने वाले पांच दर्जन से ज्यादा बाल गीत मौजूद हैं ।बच्चों की दिनचर्या , उनकी बाल सुलभ अठखेलियां ,जिद और जरूरत पर आधारित यह बाल गीत संग्रह निश्चित रूप से बच्चों के मन को भाएगा । इन गीतों को गुनगुनाने पर बच्चे ही नहीं उनके माता-पिता भी मजबूर हो जाएंगे।

अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए और अगर आप खुद बच्चे बनना चाहते हैं तब तो आपको इसे जरूर- जरुर पढ़ना चाहिए ।

शिखर चंद जैन

मोटिवेशनल लेखक, स्तंभकार, बाल साहित्यकार

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 25 शिक्षक हुए सम्मानित

Tue Sep 5 , 2023
विचार प्रवाह ने किया आयोजन इंदौर। विचार प्रवाह साहित्य मंच द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 25 मनीषियों को सम्मानित किया गया। प्रेस क्लब सभागृह में आयोजित समारोह के मुख्य […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।