चालीसा नवाचार —एक अनूठी पहल

0 0
Read Time1 Minute, 56 Second

यह जानकर प्रसन्नता होती है कि जब शिक्षा में कोई नवाचार आए और बच्चों के लिए सुलभ तरीका उपलब्ध करा दें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए डॉ दशरथ मसानिया ने हमारे वेदों की पुरानी वाचिक परंपरा को पुनर्जाग्रत किया है और गणित ,अंग्रेजी, हिंदी जैसे विषयों को भी सरस और गायन में लाकर आकर्षक बना दिया है। इस प्रकार गणित के साथ साथ व्याकरण जैसे दुरुह विषय को भी सरल बनाया है ,साथ ही उन्होंने धार्मिक,नैतिक,साहित्यकार, महापुरुषों ,नारी शिक्षा तथा खेल आदि विषयों को चालीसा में बांधकर गायन विधा में ढाला है। चालीसा में दो या तीन दोहे और चौपाइयों की परंपरा होती है। सामान्यतया प्रत्येक चालीसा में 40 चौपाई और दो या तीन दोहे होते हैं ।उनकी भाषा सरल और ग्राह्य है। उन्होंने हिंदी के अलावा उर्दू और अंग्रेजी शब्दों का भी प्रयोग किया है ताकि जन-जन और बालमन तक पहुंच आसानी से हो सके ।इनके चालीसाओं को देश भर में अब धीरे धीरे ही सही शैक्षणिक उपयोग जाने लगा है। जिसका प्रमाण शोसल मीडिया पर भी देखा जा सकता है।
इन चालिसाओं पर लघु शोध तथा समीक्षायें भी लिखी जाना चाहिये। स्कूली पाठ्यक्रम में भी जोड़ा जा सकता है जिससे बच्चों के साथ शिक्षक भी लाभांवित हो सके।

डाॅ एन डी शास्त्री
भाषाविद् भरतपुर (राज)

matruadmin

Next Post

विनाश के संकेत*विधा : कविता

Tue Nov 10 , 2020
न किस्सों में न कश्तियों में,जिन्दगी खूबसूरती है रिश्तों में।किसे पता था वक्त ऐसा भी आएगा,जब इंसान इंसान से दूरियां बनाएगा।खुदको भगवान समझ लिया था,मौत के फैसले खुद लिख रहा था।कुदरत का कहर तो देखो अब,मौतके डरसे  खुद छुपा बैठा है।बहुत घमंड था उसे अपनी शक्तियों पर,जिससे दुनियां का बादशाह […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।