अब मंदिरों को खोलने की अनुमति दें, कोविड की सावधानियों के साथ : आलोक कुमार

0 0
Read Time1 Minute, 45 Second
    नई दिल्ली। अगस्त 31, 2020। विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) ने सभी मंदिरों, गुरुद्वारों, आश्रमों तथा अन्य उपासना स्थलों को खोलने की मांग की है जिससे इस महामारी के कारण घरों में बंद लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर बढ़ रहे विपरीत प्रभावों पर अंकुश लगाया जा सके। विहिप के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट श्री आलोक कुमार ने आज एक प्रेस वक्तव्य के माध्यम से कहा है कि कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय से घरों में बंद लोग मानसिक तनाव का शिकार बन कर डिप्रेशन की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोविड सम्बन्धी सभी सावधानियों का पालन करते हुए, देशवासी मंदिरों तथा उपासना केन्द्रों में जाकर उस मानसिक तनाव से मुक्ति प्राप्त कर सकेंगे।



    श्री आलोक कुमार ने यह भी कहा कि हिन्दू समाज अनुशासन तथा कानून की अनुपालना में सदैव ही अपनी जिम्मेदारी निभाता रहा है तथा माता वैष्णो देवी की यात्रा भी महामारी के सभी आवश्यक मापदंडों का पालन करते हुए चल ही रही है। इसीलिए अब उचित समय आ गया हैं कि सरकार सभी मंदिरों को खोलने की अनुमति अबिलम्ब प्रदान करे।

जारीकर्ता
विनोद बंसल
राष्ट्रीय प्रवक्ता, विश्व हिंदू परिषद

matruadmin

Next Post

हिंदी दिवस

Thu Sep 3 , 2020
आईये न हम सब हिंदी दिवस मनाएंगे बस पहले एक-एक इंगलिश पैग लगाएंगे। सूट-बूट हैट और कोट पहनकर हम आज माइक पे महिमा हिंदि की,अंग्रेजी में गाएंगे। भाई साहब बस दो चार दिन की तो बात है फिर तो नेक्स्ट ईयर ही न बुलवाए जाएंगे । बस फॉर्मलिटी पूरी हो […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।