राजेश शर्मा नेशनल अवार्ड से सम्मानित

1 0
Read Time3 Minute, 11 Second

भवानीमंडी |

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया (झालावाड) के शिक्षक को अमृतसर (पंजाब) में नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा नेशनल अकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स ऑडिटोरियम में गवर्नमेंट टीचर्स ऑफ इंडिया के लिए आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
शर्मा ने बताया कि उन्हें यह सम्मान किंग्समीड इंग्लैंड की चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट रति चांदना, गुरूस्थानम टेक्नोक्टिस्ट आईएओ यूएसए इवाल्यूशन कमिश्नर डॉ. योगेश चांदना, अंर्तराष्ट्रीय आदर्श सेवा संस्कार अफ्रीका फाउंडर डॉ. सोदान सिंह तरार, नवोदय क्रांति परिवार संस्थापक संदीप ढिल्लों, पंजाब के शिक्षाधिकारी तरणहार डीईओ कंवलजीत सिंह, अमृतसर डीईओ सलविन्दर सिंह, डिप्टी डीईओ रेखा महाजन, अजय भलारा के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान भारत की सरकारी शिक्षा में एक्सीलेंट परफोर्मेंस, सरकारी शिक्षा की बेहतरी को लेकर कार्य करने पर दिया गया है।
उन्होंने इस अधिवेशन में देशभर के सभी राज्यों से पहुंचने वाले नवाचारी शिक्षकों के बीच अपने नवाचार, शैक्षणिक कार्य, उपलब्धियों को प्रस्तुत कर नए उत्साह का संचार किया।
शर्मा को भारत में सरकारी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले नवोदय क्रांति परिवार भारत से जुड़कर सरकारी शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में गतिविधि आधारित शिक्षण, शिक्षण अधिगम सामग्री, खेल खेल में शिक्षा, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षण विधियां, प्रवेशोत्सव अभियान, स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट क्लास के साथ हिंदी, अंग्रेजी, गणित शिक्षण आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। इस समारोह में देशभर के हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, केरल, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली सहित 16 राज्यों के 300 से अधिक बेहतरीन नवाचारी शिक्षकों ने भाग लिया व अपने-अपने रिसर्च व नवाचारों की प्रस्तुतियां दी। समारोह में राजस्थान से 20 से अधिक नवाचारी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

matruadmin

Next Post

हिंदी का सबसे बड़ा साहित्यकार कोश हो रहा तैयार, मातृभाषा ने उठाया बीड़ा

Sat Feb 8 , 2020
इंदौर। हिन्दी का दायरा बढ़े और राष्ट्रभाषा के अलंकरण से हिंदी सुशोभित हो इस महद् उद्देश्य से हिन्दी साहित्यकारों का एक समुच्चय, साहित्यकारों का एक लिखित संगम ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ के तत्त्वाधान में एक राष्ट्रव्यापी साहित्यकारकोश तैयार हो रहा है, जो निश्चय ही राष्ट्र की धरोहर होगा। हिंदी के साहित्यकार […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।