उड्स वैली स्कूल में आन – बान और शान के साथ लहराया तिरंगा

5 4
Read Time4 Minute, 7 Second

बच्चों द्वारा एक्जीवेशन का प्रदर्शन एक पृथक पहल

||रायगढ़||

तहसील तमनार के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत कसडोल के शासन द्वारा मान्यता प्राप्त स्वशासी शैक्षणिक संस्था , अंग्रेजी माध्यम का उड्स वैली स्कूल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।
स्कूली स्टाप , अध्ययनरत छात्र – छात्राएं , आमंत्रित अतिथिगण व गणमान्य नागरिकों ने बड़े सवेरे स्कूल प्रांगण पहुँचकर , भारत माता व तिरंगे झंडे की पूजा – अर्चना करके आन बान व शान के प्रतिक तिरंगे झण्डे को फहराया गया । बच्चों ने करतल ध्वनी से भारत माता , तिरंगे झण्डे व महापुरुषों का जय जयकार किये । जिससे पूरा गगन गुंजायमान हो उठा ।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उड्स वैली स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का कुशल प्रदर्शन किये जो , सबके दिलों में घर कर गया।
बच्चों द्वारा कविता पाठ , गीत गायन , तत्कालीन भाषण , एकांकी , प्रहसन , नाटक व देश भक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जो सभी प्रदर्शन एक से बढ़कर एक था । इस विशेष मौके पर अविभावकों ने भी उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किये ।
उड्स वैली स्कूल परिवार द्वारा इस अवसर पर देश के अमर शहीदों के साथ साथ देश के वीर व साहसी बेटी निर्भया डॉ. प्रियंका रेड्डी को भी याद करते हुये अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दिये और एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह सन्देश देने का प्रयास किये कि –
“ऐसे न कोई कर्म करो ,
जिससे समाज बदनाम हो ।
कर्म करो ऐसा तुम यारों ,
देश में बेटा – बेटी का नाम हो ।।”
ज्ञातव्य हो कि , उक्त अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा एक्जीवेशन जैसे – भारत के वीर सिपाही , अमर महापुरुषों , विज्ञान प्रौद्योगिकी , अविष्कार आदि का सुन्दर चित्र बनाकर , प्रदर्शन किया गया । जिसे उपस्थित लोगों ने अवलोकन किया । इस चित्र के ऊपर बच्चों को प्रश्न भी किया गया । जिसका सराहनीय उत्तर बच्चों ने दिया । यह एक पृथक पहल था , जो गिने चुने स्कूलों में देखने को मिलता है ।
इस अवसर पर स्कूल के दो बच्चे राजवीर व रिया का जन्मोत्सव भी मनाया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्राचार्य महोदय अक्षय कुमार विश्वाल , प्रधान पाठक श्रीमती प्रतिमा रवानी , शिक्षक / शिक्षिकाएं — ज्योतिर्मान्य , तृप्तिमयी रथ , पदमिनी प्रधान , अर्पणा कन्दिर , शिवानी सौलिया , कविता कुअँर , हेमलता सिंह , अंजली मेहर , सरोजिनी कीरो , मनीषा सिंह व पंकज वर्मा के साथ साथ स्कूल की आया चित्रवती साहू की भी भूमिका सराहनीय रही ।
इस आयोजन में वेदाचार्य योगेश महाराज जी , जनक राम साहू जी , उमेश साहू जी , समस्त अविभावकों व सताधिक दर्शकों की उपस्थिति रही ।
उक्ताशय जी जानकारी स्वतंत्र पत्रकार व साहित्यकार प्रमोद सोनवानी ‘पुष्प’ ने दी ।।

matruadmin

Next Post

इंदौर के नाम दर्ज विश्व कीर्तिमान, मातृभाषा उन्नयन संस्थान ने हिंदी में बदलवाएं लोगों के हस्ताक्षर*

Mon Jan 27 , 2020
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ कीर्तिमान इंदौर। हिन्दी के प्रचार-प्रसार एवं हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए प्रतिबद्ध मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा 11 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिंदी में बदलवाएं इस लिए संस्थान को 2020 की 11 जनवरी को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा वरिष्ठ […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।