गाँधी पीस फाउंडेशन की ओर से दिनांक 18 जून 2020 को शाम 5 बजे महात्मा गांधी जी की 150 वी जन्म जयंती उत्सव पर ऑन लाइन सम्मान कार्य क्रम आयोजित किया गया था, जिस में स्वच्छता अभियान से जुड़े और सामाजिक कार्य कर एवं साहित्यकारों का सम्मान प्रदान आदरणीय
श्री सुगय मोदी जी लेखक एवं गांधी येन के कर कमलों से किया गया,
सरस्वती वंदना से कार्य क्रम की शुरू आत की गई, सरस्वती वंदना बिहार की साहित्यकार एवं समाज सेवी सुमन सोनी जी ने की थी, इस कार्य क्रम का संचालन रमेश भाई मुलवाणि जी सचिव द्वारा किया गया,
गांधी पीस फाउंडेशन के इंटरनेशनल एम्बेसेडर डॉ गुलाब चंद पटेल संयोजक थे, वे महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधीनगर के अध्यक्ष हे,
वे सामाजिक कार्य कर नशा मुक्ति अभियान प्रणेता ब्रेस्ट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजक तथा हिन्दी गुजराती कवि लेखक अनुवादक और इंडियन लायंस गांधी नगर, भूत पूर्व ऑफिस सुपरिटेंडेंट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ऑफिस अहमदाबाद मे सेवा दे चुके हैं, इन्हें भी गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल की ओर से सम्मानित किया गया है,
इस कार्यक्रम में भारत से सभी प्रदेश से लोग जुड़े हुए थे कार्य क्रम के अंत में बापू का प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने रे कहिये जे पीड़ पराई जाने रे, “महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधी नगर ना अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किया गया था, इन्होने सभी सदस्यों को जिन्हों ने सन्मान प्राप्त किया है इन्हें हार्दिक बधाई दी थी और कार्यक्रम में शामिल हुए सभी व्यक्ति ओ का आभार व्यक्त किया था,
इस कार्यक्रम में के आई पटेल गांधी नगर एडवोकेट ने सम्मान प्राप्त किया है उन्होंने कार्य क्रम मे अंत में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया था, कार्य क्रम के अंत में अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधी नगर द्वारा राष्ट्र गीत ज़न गण मन प्रस्तुत किया गया था और कार्य क्रम पूर्ण घोषित किया गया था
डॉ गुलाब चंद पटेल
इंटरनेशनल एम्बेसेडर
गांधी पीस फाउंडेशन
नेपाल