तेरे नाम का दीवाना

0 0
Read Time1 Minute, 35 Second

तेरी बेवफ़ाई के किस्से मेरे अश्क कहते हैं ।
तेरी याद में ये मोती हरदम यूं ही बहते हैं ।।
न ही तु ज़िन्दगी में ,न तेरा नाम बाक़ी है ।।।
तेरा नाम का दीवाना अब मुझको लोग कहते हैं ।।।।

तेरे बिन शीशमहल भी अब वीराना लगता है ।
ज़माना का हर शख्स़ मुझे बेग़ाना लगता है ।।
दर्द ए जुदाई हम सनम दिन रात सहते हैं ।।।
तेरे नाम का दीवाना अब मुझको लोग कहते हैं ।।।।

मेरी धड़कन में ,सांसों में हमेशा शोर रहता है ।
मेरे दिल के नगर में बस सनम एक तू ही रहता है ।।
महल ख़्वाबों के यूं मेरे पल पल यूं ही ढहते हैं ।।।
तेरे नाम का दीवाना अब मुझको लोग कहते हैं ।।।।

#डॉ.वासीफ काजी
परिचय : इंदौर में इकबाल कालोनी में निवासरत डॉ. वासीफ पिता स्व.बदरुद्दीन काजी ने हिन्दी में स्नातकोत्तर किया है,साथ ही आपकी हिंदी काव्य एवं कहानी की वर्त्तमान सिनेमा में प्रासंगिकता विषय में शोध कार्य (पी.एच.डी.) पूर्ण किया है | और अँग्रेजी साहित्य में भी एमए कियाहुआ है। आप वर्तमान में कालेज में बतौर व्याख्याता कार्यरत हैं। आप स्वतंत्र लेखन के ज़रिए निरंतर सक्रिय हैं।

matruadmin

Next Post

गुरु नानक

Tue Nov 12 , 2019
पांच सौ पचास साल पहले धरा पर आया एक फरिश्ता जिसने बनाया था अपना परमात्मा से निकट का रिश्ता गुरु नानक नाम है उनका ओंकार बीज मंत्र है जिनका जो बोले सो निहाल हो जाता परमात्मा से नाता जुड़ जाता जगह जगह अलख जगाई ओंकार को जान लो भाई सदराह […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।