डिजिटलीकरण उर्फ अंधाकरण

0 0
Read Time8 Minute, 5 Second
sunil jain
सरकार कहती है `डिजिटलीकरण` करो। बैंक कहते हैं-`अंधाकरण` करो। जब अंधे बैंक लूट सकते हैं,तो बैंक कर्मचारियों को अंधा नहीं कहा जा सकता। आप कैशलेस होना चाहते हैं,बैंक वही तो कर रहे हैं।  आपको कैशलेस और खुद को कैशवान। बैंक नारा देती है-रिश्तों की जमा पूंजी-आपको समझ में नहीं आता है,तो समझ लिजिए रिश्ते उनके,रिश्तेदार उनके,संबंध उनके,संबंधी उनके और जमा पूंजी आपकी। आप जमा करते जाइए और भूलते जाइए। गलती आपकी हो या बैंक की,ब्याज तो बैंक काट ही लेगा। एटीएम कार्ड आपका,पिन कोड आपका,आपके पास पिन कोड,कोड दिया बैंक ने, जिसने दिया उसका पता नहीं,आपको भी पता नहीं-किसने दिया पिन कोड। आपने पिन कोड बदला,आपको पता है,लेकिन किसी और को पता नहीं। आप बैठे दिल्ली में आपके एटीएम से पैसा निकला अमेरिका में। आप हैरान हैं,पत्नी तोहमत लगाती है,कौन बैठी है मुई अमेंरिका में। हमारे लिए तो साड़ी के पांच हजार नहीं निकलते,उसके लिए 24 हजार निकाल दिए। हमें तो कभी एटीएम का पिन कोड नहीं बताया,जैसे मैं ही  दुश्मन हूं और वह कलमुंही तुम्हारी कौन लगती है,जो 24 हजार निकलवा दिए।
आप समझाते हैं,गलती बैंक की है। आप लाख कोशिश करते हैं,लेकिन मामला शांत नहीं होता। आप परेशान हैं और परेशानी अब घर में घर कर गई। आप निकल पड़ते हैं बैंक के धक्के खाने। आइए धक्के खाते हैं,बैंक के,बैंक अधिकारियों के,एटीएम अधिकारी के, आपका खाता संभालने वाले कर्मचारी के। आपको बड़े अदब से कहा जाएगा-`मे आई हैल्प यू।` नहीं,इसका अर्थ है, `मैं आपकी कोई मदद नहीं कर सकता।` आप कहेंगे मेरे एटीएम से पैसे निकले,निकले होंगे,हमें क्या पता। हम तो जमा करते हैं,निकालते तो आप हैं। आपको देखना चाहिए,आपके पैसे कैसे निकले। आप पूछेंगे-उस एटीएम का नम्बर और पता बताइए। वे कहेंगे-हमने आपसे हैल्प करने के लिए कहा है। ये कोई पोस्ट आॅफिस नहीं है कि हम आपको गली-मोहल्ला और पता बताते फिरें। ये हमारा काम नहीं है। हमारा काम है आपकी हैल्प करना। आपके पैसे जमा करना,माल्या को कर्ज देना..। हम कैसे हैल्प करते हैं आपको मालूम होना चाहिए। जब आपको रुपयों की  सख्त जरूरत होती है,हम हिसाब लगाकर हड़ताल कर देते हैं। आपको पैसा नहीं मिले,आप परेशान हों। हमें बड़ा अच्छा लगता है,जब कोई रुपए के लिए परेशान होता है। एटीएम खाली,बैंक बंद,बैंक कर्मचारी हड़ताल पर,हम क्यों न खुश हों। हमारे सामने करोड़ों रुपए पड़े होते हैं,लेकिन हम खर्च नहीं कर सकते। हम लोन दे सकते हैं,लेकिन खर्च नहीं कर सकते। आपको पैसे की जरूरत है,हम एटीएम मशीन में पैसा ही नहीं डालते हैं,कर लो..क्या कर लोगे। आप दूसरी बैंक के एटीएम पर जाओगे,प्रति ट्रांजिक्शन हमको बीस रुपए मिलेगा। हमें भी तो तन्खा देनी है,आपकी जेब काटकर ही तनखा देंगे हम। हम तो रिश्तों में विश्वास रखते हैं। हम रिश्ते बनाते हैं,गले मिलते हैं और पर्स उड़ा लेते हैं। आप तंग हो जाते हैं बैंक के अंधाकरण से,गुहार लगाने पहुंच जाते हैं थाने में।
बेटी ब्याहना आसान है,लेकिन थाने में रपट लिखाना उतना ही मुश्किल। थाने में हिन्दी में लिखा होता है-`मैं क्या आपकी मदद कर सकता हूं।` आप शुरू हो जाते हैं। आप अश्रूपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बैंक प्रबंधक से लेकर बाबू तक की कहानी सुनाते हैं। आपकी कहानी बड़े इत्मीनान से सुनी जाती है और फिर शुरू होता है `अंधाकरण।`
आपका खाता किस बैंक में है। आपने उस बैंक में ही खाता क्यों खोला,दूसरे बैंक मर गए थे? आपके पास और कोई बैंक नहीं है। अच्छा आपका वेतन खाता है। कितना वेतन मिलता है। आज तक तो आपने हफ्ता दिया नहीं। हम कैसे मान लें कि,आपको वेतन मिलता है। क्या सबूत है,आप क्या काम करते हैं। इस काम के लिए इतना वेतन नहीं मिलना चाहिए। आपके पैसे कौन से एटीएम से निकले। वह एटीएम कौन से इलाके में आता है। एटीएम का थाना कौन-सा पड़ता है। अच्छा तो आपके पैसे अमेरिका में निकले हैं। वहां कौन-से शहर से निकले,कौन-सा मोहल्ला था। वहां थाना कौन-सा लगता है। उस थाने के एसएचओ का नाम क्या है। जब आप गए नहीं,तो आपके पैसे वहां से कैसे निकल गए। इससे लगता है आप साफ-साफ झूठ बोल रहे हैं। बाकी सब तो ठीक है,लेकिन हम आपको इस झूठ के लिए कम-से-कम दो दिन पुलिस हिरासत में भेज सकते हैं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।
आप भागते हैं। कहते हुए थाने से निकल जाते हैं-मुझे कोई मदद नहीं चाहिए। यही तो बैंक वाले और पुलिस वाले चाहते हैं। रिश्तों की जमा पूंजी आप जमा करते रहें और आपके पैसे तीसरा उड़ाता रहे। आप उसकी शिकायत नहीं करें। `डिजिटलीकरण` तब ही हो सकता है जब `अंधाकरण` बंद हो जाए।
                                                                            #सुनील जैन राही
 
परिचय : सुनील जैन `राही` का जन्म स्थान पाढ़म (जिला-मैनपुरी,फिरोजाबाद ) हैl आप हिन्दी,मराठी,गुजराती (कार्यसाधक ज्ञान) भाषा जानते हैंl आपने बी.कामॅ. की शिक्षा मध्यप्रदेश के खरगोन से तथा एम.ए.(हिन्दी)मुंबई विश्वविद्यालय) से करने के साथ ही बीटीसी भी किया हैl  पालम गांव(नई दिल्ली) निवासी श्री जैन के प्रकाशन देखें तो,व्यंग्य संग्रह-झम्मन सरकार,व्यंग्य चालीसा सहित सम्पादन भी आपके नाम हैl कुछ रचनाएं अभी प्रकाशन में हैं तो कई दैनिक समाचार पत्रों में आपकी लेखनी का प्रकाशन होने के साथ ही आकाशवाणी(मुंबई-दिल्ली)से कविताओं का सीधा और दूरदर्शन से भी कविताओं का प्रसारण हुआ हैl आपने बाबा साहेब आंबेडकर के मराठी भाषणों का हिन्दी अनुवाद भी किया हैl मराठी के दो धारावाहिकों सहित 12 आलेखों का अनुवाद भी कर चुके हैंl रेडियो सहित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में 45 से अधिक पुस्तकों की समीक्षाएं प्रसारित-प्रकाशित हो चुकी हैं। आप मुंबई विश्वद्यालय में नामी रचनाओं पर पर्चा पठन भी कर चुके हैंl कई अखबार में नियमित व्यंग्य लेखन जारी हैl 

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल को चीरती निकलती 'बेग़म जान'(समीक्षा)

Sat Apr 15 , 2017
इस फ़िल्म का विषय दर्द के साथ चुभन पैदा करता है। फ़िल्म को पहले दृश्य से ही साधे रखा है श्रीजीत मुखर्जी ने। यह फ़िल्म श्रीजीत की ही बंगला फ़िल्म ‘बाजकहिनी’ का हिन्दी रीमेक है। फ़िल्म का ताना-बाना आज़ादी के बाद इंडो-पाक बंटवारे की रेखा है,जिस पर एक कोठा ओर […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।