मानवीय सरोकारों के कवि केदारनाथ अग्रवाल

1 0
Read Time2 Minute, 21 Second

इंदौर। श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति इंदौर में मंगलवार को प्रगतिशील कविता के सशक्त हस्ताक्षर कवि केदारनाथ अग्रवाल का पुण्यस्मरण एवं पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा से आए प्रो. (डॉ.) अमरसिंह ने केदारनाथ अग्रवाल की रचनात्मकता पर विस्तार से चर्चा की।
उनका लेखन भाषिक संवेदना कलात्मक वैशिष्ट्य और मानवीय सरोकारों के लिए जाना जाता है।
उन्होंने यथार्थवादी सौंदर्यबोध को कलात्मक विधान देकर जनतांत्रिक काव्यचेतना का मार्ग प्रशस्त कर हिन्दी कविता को सम्पन्न किया है।


वक्ताओं ने बताया कि ‘दीर्घ साहित्य सेवा के लिए केदारनाथ जी को अनेक सम्मान प्राप्त हुए, साहित्य अकादमी सम्मान, मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार, सोवियत लैण्ड नेहरू पुरस्कार, तुलसी पुरस्कारआदि से सम्मानित केदारनाथ जी के साहित्य का अंग्रेजी, रूसी, जर्मन आदि भाषाओ में अनुवाद भी हुआ है।’
ज्ञात हो कि केदार शोध पीठ की ओर से प्रति वर्ष एक रचनाकार को केदार सम्मान दिया जाता है।
इस अवसर पर समिति की ओर से साहित्यमंत्री डॉ.पद्मासिंह व प्रधानमंत्री जवलेकर ने प्रो. अमरसिंह का स्वागत किया।डॉ.अर्पण जैन डॉ.आरतीदुबे, डॉ.सुनीता फडनीस, मुकेश तिवारी आदि ने विचार व्यक्त किए।
आयोजन में डॉ.अशोक सचदेवा, अनिल भोजे, राजेश शर्मा सुनीता श्रीवास्तव, मनोज पाण्डे चित्रांगदा शर्मा आदि अनेक साहित्यकार उपस्थित रहें। संचालन डॉ. अखिलेश राव ने किया व आभार अरविंद जवलेकर ने माना।

matruadmin

Next Post

कालजयी साहित्यकार स्मरण शृंखला में राहुल सांकृत्यायन को समिति में किया याद

Tue Apr 9 , 2024
इंदौर। साहित्य जगत में सबसे अधिक यात्रायें करने वाला ’यायावर’ के नाम से सुविख्यात व्यक्ति अगर कोई जाना जाता हैं वो हैं कालजयी साहित्यकार राहुल सांकृत्यायन है। 09 अप्रैल 1893 को जन्में और 14 अप्रैल 1963 को जीवन की अंतिम यात्रा करने वाले, 150 से अधिक कृतियों के रचयिता राहुल […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।