इस फ़िल्म का विषय दर्द के साथ चुभन पैदा करता है। फ़िल्म को पहले दृश्य से ही साधे रखा है श्रीजीत मुखर्जी ने। यह फ़िल्म श्रीजीत की ही बंगला फ़िल्म ‘बाजकहिनी’ का हिन्दी रीमेक है। फ़िल्म का ताना-बाना आज़ादी के बाद इंडो-पाक बंटवारे की रेखा है,जिस पर एक कोठा ओर वेश्यालय है। इस पर सल्तनत बेगम जान की चलती है,और बेगम कोठा छोड़ने को तैयार नहीं है।
सबसे पहले बात करते हैं पटकथा और संवादों की,तो शानदार संवाद जो पुरुष प्रधान समाज पर करारा तमाचा करते हैं।
कलाकारों की बात करें, तो कास्टिंग मुकेश छाबड़ा ने सटीक और शानदार की है। विद्या ने पूरी ईमानदारी ओर शिद्दत से सात्विक अभिनय के आवरण को जिया है। एक बात और कि, सभी कलाकर अपनी अदायगी बयाँ करते नज़र आते हैं। इला अरुण अलग-अलग कहानी सुनाती नज़र आती है,जो लाजवाब है।
गौहर खान मर्द को औरत होने का मतलब समझाती है,यहां दृश्य काबिले गौर है।
पल्लवी शारदा प्रियंका सेटिया लाजवाब रही हैं तो फ़िल्म में आशीष और रजत कपूर के साथ नसीरुद्दीन का तड़का लाजवाब है। ये तीनों सर्वमान्य सिद्ध अभिनेता हैं। इन सबके बीच चंकी पांडे शानदार किरदार निभा गए हैं। विद्या बालन ने जिस शिद्दत ओर ईमानदारी से किरदार को जीवंत बनाया है,वह मेहनत और लगन पर्दे पर देखते ही बनती है।
फ़िल्म धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ेगी,क्योंकि विद्या की फिल्में धीरे -धीरे ही रफ्तार बनाती है।
इस फ़िल्म की बड़ी कमी यह है कि, यह फ़िल्म न तो मनोरंजक सिनेमा में है और न ही समानांतर सिनेमा में..। फ़िल्म में ऐतिहासिक घटना के साथ कल्पना का मिश्रण किया गया है जो भट्ट कैम्प को राहत देती दिख रही है।
फिर भी फ़िल्म देखना बनती है।
फ़िल्म का फिल्मांकन भी दिव्य पुरी का शानदार है,जो पहले सीन से ही छाप छोड़ता है। संगीत ने फ़िल्म का हर मोड़ पर साथ निभाया है। राहत इंदौरी का गाना भी लाजवाब है।
राहत और अन्नू पहले भी काम कर चुके हैं।
संजीदा विषय, बेहतरीन फिल्मांकन और संगीत का तालमेल सब कुछ शानदार है इस फिल्म में। इसकी टक्कर हॉलीवुड की बड़ी फ़िल्म फास्ट 8 वे भाग से है,इसके साथ ही प्रदर्शित हुई है।
#इदरीस खत्री
परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।
जानदार समीक्षा।