शांतिनिकेतन यात्रा संस्मरण (भाग 6)

0 0
Read Time3 Minute, 29 Second

पश्चिम बंगाल लोक कला और संस्कृति के मामले में एक समृद्ध राज्य है…शांतिनिकेतन यात्रा संस्मरण की कड़ी में पश्चिम बंगाल के ‘बाउल संगीत’ का जिक्र भी जरूरी है…यह संगीत यहां की विरासत है…इस संगीत ने यहां के सांस्कृतिक जगत में बहुत कुछ जोड़ा है…

बाउल संगीत ऐसा है कि सीधे रूह में उतर जाय… काफी हद तक सूफी संगीत जैसा…कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर भी बाउल संगीत के प्रशंसक थे…वे शांतिनिकेतन के कार्यक्रमों में बाउल कलाकारों को जरूर बुलाते थे…

कविगुरु ने अपने एक गीत में लिखा भी है…’बादल बाउल बजाए रे इकतारा… झर झर झरती है बस जलधारा…’ मतलब जैसे बादल आकाश में विचरते रहे हैं वैसे ही बाउल विचरते रहे हैं बंगाल की भूमि पर अपनी रसधार के साथ… यहां के गांव कस्बों में, खेत खलिहानों में, वनांचलों और मैदानी इलाकों में… हर जगह बाउल गूंजते रहे हैं…

बंगाल के लगभग हर हिस्से में बसते हैं बाउल अपने कुनबे के साथ…शांतिनिकेतन के आसपास भी इनका एक कुनबा नजर आया…बीरभूम जिले में इन घुम्मकड़ कलाकारों की तादात अधिक है…

हाथ में इकतारा लिए हुए ये बंसी भी बजाते हैं… ढोलक भी…पैरों में घुंघरू भी बांधते हैं… सिर पर पगड़ी भी…कपड़े ज्यादातर गेरुआ रंग के होते हैं… उनकी अपनी ही वेशभूषा अपनी ही चालढाल है.. दूर से ही पहचान में आ जाते हैं… चलते हैं तो नूपुर की झंकार सुनाई देती है… गाते हुए नाचते भी हैं अपनी शैली में…उनकी पूरी देह लय में डूब जाती है… अपने सुर ताल और भंगिमा से वे अपनी बात को सुननेवाले के हृदय में उतार देने का गुर जानते हैं…

उनका गान दरअसल एक आकुल पुकार है सृष्टिकर्ता के लिए…अज्ञात के लिए…जो कदाचित आत्मरूप में कैद है…बंधन में है… और खुले में उड़ना चाह रहा है… बाउल उसे ही मुक्त करना चाहता है…

बाउल गीतों के ज्यादातर बिम्ब प्रकृति से जुड़े हैं…उनमें धान के खेत, ताल सरोवर, मेघ से भरे आकाश, वनांचल, फूल, पौधे, वृक्ष, वनस्पति ही गुंजायमान होते हैं…यह गायन मनुष्य को प्रकृति से जोड़ने की एक जीवंत कला है…

बंगाल की इस अनोखी परंपरा को प्रत्यक्ष रूप में देखना मेरे लिए आनंद का विषय था पर इन कलाकारों की अवस्था को देखकर थोड़ा दुःख भी हुआ… मैं सोचता रहा कि सरकार को इनके जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में जरूर कुछ करना चाहिए…

इस लोक कला और इस विरासत को बचाये रखना बेहद जरूरी है…

क्रमशः….

डा. स्वयंभू शलभ

रक्सौल (बिहार)

matruadmin

Next Post

वो बचपन की याद फिर आयी

Wed Nov 13 , 2019
वो बचपन की य़ादे फिर याद आयी , ज़हाँ चीड़ीयो की की चहचाहात रही चांदनी , खेतो मे खिलखिलाती रही रोशनी , भँवरो मे मुस्कुराहट भरी है , वो बचपन की य़ादे फिर याद आयी ! सूर्य की किरणे चमकता ही रहता है , पेड़ो मे फल लदा ही रहता […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।