दादा साहेब फाल्के सम्मान महानायक को

0 0
Read Time5 Minute, 7 Second

सम्मान पर चर्चा से पहले
दादा साहेब कौन थे और भारतीय सिनेमा में क्या योगदान था यह समझ लेते है, दादा साहेब फाल्के भारतीय सिनेमा के जनक या पिता कहे जाते है, भारतभूमि को पहली चलचित्र फीचर फ़िल्म इन्ही की सौगात थी, देश के सिनेमा का अति गौरवपूर्ण, प्रतिष्ठित सम्मान इन्ही की याद में दिया जाता है,,
यह सम्मान केंद्रीय सरकार द्वारा अनुमोदित ज्यूरी सदस्यों द्वरा चयन कर के घोषणा की जाती है,,
भारतीय सिनेमा में योगदान का सर्वोच्य सम्मान दादा साहेब फाल्के सम्मान ही है
अब तक यह सम्मान न केवल अभिनय के क्षेत्र में दिया गया वरन निर्देशन, संगीत, लेखन,मौसकी के क्षेत्र में भी दिया गया था, जिनकी कूल सख्या 50 होने जा रही है,,
अभिनय के क्षेत्र में अब तक 22 अदाकारों को दिया जा चुका है, अमिताभ बच्चन 23 नम्बर पर आते है,
बिग बी से पहले यह सम्मान देविका रानी, राजकपूर, दिलीपकुमार, प्राण, देव आनन्द, शशिकपूर, मनोज कुमार, विनोद खन्ना को दिया जा चुका है
पृथ्वीराज कपूर को मरणोपरांत इस सम्मान से नवाजा गया था
अब चर्चा सदी के महानायक पर
1969 में रुपहले पर्दे पर हम सात हिंदुस्तानी फ़िल्म से की थी,,
अमित जी का फिल्मी सफर पांच दशक पूरे कर चुका है जिसमे उनकी फिल्मो की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि गिना पाना मुश्किल ही है, फिर भी 200 फिल्मो का लंबा सफर के साथ खुद को परिस्तिथि, पटकथा के अनुसार ठाल कर सतत अभिनय करते रहना देश मे शायद ही कोई अभिनेता उनके आसपास भी दिखाई देता हो, देश मे एंग्री यंग मैन लक़ब की शूरूआत भारतीय सिनेमा में इन्ही से हुई जो आज तक कायम है,,, शहंशाह, तूफान, जादूगर, मर्द, कालिया, नटवरलाल, बादशाह खान जैसे कई फिल्मी लक़ब इनसे शुरू होकर इन पर ही खत्म होते गए,,,
अमित जी सिनेमा की वह दीवार बन कर खड़े है जो अज़र अमर रहेगी,,
वेसे तो यह सम्मान और अवार्ड की फ़ेहरिस्त लम्बी है फिर भी हम कुछ खास खास बड़े सम्मान का जिक्र कर लेते है
फ़िल्म फेयर सम्मान 14 बार,
पद्मश्री-1984, पदम् भूषण -2001, पदम् विभूषण-2015 के साथ चार बार राष्ट्रीय पुरुस्कार सम्मान स्वरूप पा चुके है जिसमे अग्निपथ-1990, ब्लेक-2005, पा-2009, पीकू-2015 उल्लेखनीय है,,,
अंत मे
दोस्तो कई बार सम्मान या पुरूस्कार कीसी शख्सियत के लिए मायने नही रखते जब कि उस शख्स की वह शख्सियत ही इस कदर महान हो जाती है
विश्व सिनेमा में भारतीय सिनेमा के पर्याय माने जाते है अमिताभ बच्चन,
भारतीय सिनेमा अधूरा से लगता है बिग बी के बिना,,
बिग बी, एंग्री यंग मेन, महानायक उर्फ अमिताभ बच्चन साहब असल मे इस सम्मान के हकदार भी है
अमिताभ साहब के फ़िल्मि योगदान पर मेरी कलम खुद को तुच्छ महसूस करने लगती है,,,

#इदरीस खत्री

परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं| इनका परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आशा के दीप जलाना चाहता हूँ

Sun Sep 29 , 2019
मै आशा के दीप जलाना चाहता हूँ | निराशा के दीप बुझाना चाहता हूँ || जिस झोपडी में कभी न दीप जला | उस झोपडी में दीप जलाना चाहता हूँ || मै ज्ञान का दीप जलाना चाहता हूँ | अज्ञान का दीप बुझाना चाहता हूँ || जो ज्ञानी बनकर अज्ञानी […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।