रतनगढ़ निप्र ।
प्रथमबुक्स द्वारा स्टोरी विवर के माध्यम से विश्वभर में हिन्दी को बढ़ावा देने और विश्व की 200 भाषाओं में बच्चों के बालकहानियों को प्रसारित करने के लिए अपनी सेवाएं देता हैं। बच्चों के लिए चित्रकथा पुस्तक के रूप में प्रथमबक के यह प्रयास कई वर्षों से अनवरत जारी है। जिस की अधिकारिक सूचना के मुताबिक दी है कि ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ की कहानी की पुस्तक — गांव में एक दिन, ने प्रथमबुक्स द्वारा संचालित स्टोरी विवर औनलाइन मंच पर पढ़ी जाने कहानी में चौथा स्थान प्राप्त किया है। यह साल भर की गतिविधि के आधार पर दी गई प्रगति की सूचना है। स्मरणीय है कि स्टोरीविवर प्रथम बुक्स का औनलाइन मंच है जहां पर विश्व की सर्वाधिक 200 भाषाओं में कहानी की चित्रकथा पुस्तकें प्रसारित होती है।
————–