बड़ौदा हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए कार्यरत संस्था मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अर्पण जैन अविचल की अनुशंसा पर गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राकेश जैन ने अहमदाबाद निवासी विजय तिवारी जी को गुजरात प्रदेश उपप्रमुख पद पर नियुक्त किया है विजय जी परस्नातक एवं बी एड है पेशे से अध्यापक है,साहित्यकार है कई पुस्तकें लिखी है गुजरात विद्यापीठ के मासिक अंको का संपादन किया है, अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रिकाओं का भी प्रकाशन किया है,हिंदी साहित्य परिषद् से १९९२ मै सर्वश्रेष्ठ काव्य के लिए पुरस्कृत किए गए साहित्य सम्मान अनेक सम्मान मिले मंच संचालन आदि आदि सम्मानों से पुरस्कृत हुए अभी हल में ही १४ सितम्बर को श्रीनाथद्वारा में साहित्य भूषण सम्मान से नवाजा जाएगा।
श्री विजय तिवारी जी अब संस्था के लिए समर्पित हो गुजरात राज्य में हिंदी प्रचार-प्रसार हेतु काम करेंगे साथ ही प्रदेशभर में हस्ताक्षर बदलो अभियान में एवं हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए जनसमर्थन अभियान करेंगे ।
संस्थान हिंदी को रोजगार मूलक भाषा बनाने की दायित्व के साथ साथ भारत की समस्त भाषाओं को हिंदी के साथ समन्वय स्थापित करने की दिशा में भी कार्य करेंगे श्री विजय तिवारी । की नियुक्ति पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों एवं सभी प्रांत अध्यक्षों ने बधाई दी है।