नीरज त्यागीग़ाज़ियाबाद ( उत्तर प्रदेश )
Read Time1 Minute, 2 Second
nir
मौत ने भी अपने रास्ते बदल डाले,
मैं जिधर चला उसने कदम वहाँ डाले।
जब – जब लगा मेरे जख्म भरने लगे,
पुराने वक्त की यादों ने फिर खुरच डाले।
मैं बहुत परेशान था पैरो के छालों से,
मंजिल ने फिर भी रास्ते बदल डाले।
रौशनी झरोखों से भी आ जाती मगर,
वक्त की हवा ने उम्मीद के दिए बुझा डाले।
वक्त के हाथों में सब कठपुतली हैं,
उसके धागों के आगे लगते सब नाचने गाने,
मैं मंजर बदलने की आश में चलता रहा।
साल दर साल फिर भी बढ़ते रहे राह के जाले।।
धुन्ध दुःखो की इस कदर जीवन पर बढ़ी,
खुद ही छूटते चले गए सभी साथ देने वाले,
एक जगह रुककर कभी जीना नहीं शीखा था।
वक्त ने एक ही जगह पर कदम बांध डाले,
Average Rating
5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
पसंदीदा साहित्य
-
November 1, 2020
जल
-
September 26, 2018
शब्दों के जादुगर जसदेव सिंह को नमन !!!
-
September 5, 2019
अखिल भारतीय शब्द प्रवाह साहित्य सम्मान समारोह 7 सितम्बर को
-
November 16, 2019
माँ और मैं