नीरज त्यागीग़ाज़ियाबाद ( उत्तर प्रदेश )
Read Time1 Minute, 2 Second
nir
मौत ने भी अपने रास्ते बदल डाले,
मैं जिधर चला उसने कदम वहाँ डाले।
जब – जब लगा मेरे जख्म भरने लगे,
पुराने वक्त की यादों ने फिर खुरच डाले।
मैं बहुत परेशान था पैरो के छालों से,
मंजिल ने फिर भी रास्ते बदल डाले।
रौशनी झरोखों से भी आ जाती मगर,
वक्त की हवा ने उम्मीद के दिए बुझा डाले।
वक्त के हाथों में सब कठपुतली हैं,
उसके धागों के आगे लगते सब नाचने गाने,
मैं मंजर बदलने की आश में चलता रहा।
साल दर साल फिर भी बढ़ते रहे राह के जाले।।
धुन्ध दुःखो की इस कदर जीवन पर बढ़ी,
खुद ही छूटते चले गए सभी साथ देने वाले,
एक जगह रुककर कभी जीना नहीं शीखा था।
वक्त ने एक ही जगह पर कदम बांध डाले,
Average Rating
5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
पसंदीदा साहित्य
-
May 13, 2017
प्रतिशोध
-
July 16, 2018
मैं ऐसे ही ठीक हूँ
-
May 4, 2020
पुत्र क्या होते है
-
January 10, 2019
भारत की जाति-जनजाति