आप “ई” नहीं है तो कुछ भी नहीं है

1 0
Read Time4 Minute, 53 Second

 

sandeep srajan

आप वर्तमान दुनिया में “ही”(HE) है या “शी”(SHE) है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, यदी आप “ई” नहीं है तो कुछ भी नहीं है । चौंकिए मत, “ई” वह है जो स्त्री को स्त्री और पुरुष को पुरुष होने का आभास कराता है। आने वाले समय में अपने आप को “ही” या “शी” के रूप में प्रस्तुत करने का कोई प्लेटफार्म होगा तो वो होगा केवल “ई” प्लेटफार्म वरना आप “इट”(IT) हो जाएंगे। “ई” होना ही आपका धरती पर होने का प्रुफ होगा । हमारी सरकार भी आपको हर तरह से “ई” बनाने में लगी है। रुपया-पैसा, प्यार-मुहब्बत, चिट्ठी-पत्री, बधाई-शुभकामनाएं, मिठाई सब कुछ “ई” हो रहा है। सच बात यह है कि आप वर्तमान में “ई” युग याने डिजिटल युग है और आप डिजिटल सोशल साईड याने फेसबुक , व्हाटसएप, इंस्टाग्राम पर अपना दखल नहीं रखते तो आप समझ लिजिए आप वर्तमान से सदियों पिछड़े है ।

वर्तमान में “ई” प्लेटफार्म की खासियत है आप “ही” है तो ठीक-ठीक है और यदी आप “शी” है तो आप विशेष है। याने आप “शी” है और “छींक आई” ये भी फेसबुक नामक “ई” प्लेटफार्म पर लिख दे तो दो हजार से ज्यादा लोग जो कि घर के लोगों से भी ज्यादा प्यार दर्शाते हुए लिखेंगे “टेक केयर”, “अपना ध्यान रखो”,”जल्दी स्वस्थ हो जाएगे” लिख कर आपका मनोबल बढ़ाएंगे। पर आप “ही” है तो इन्हीं दो शब्दों पर सौ-दो सौ लोग जो कि जान पहचान वाले होंगे “ई” प्लेटफार्म पर मसखरी करते हुए लिखेंगे “रात को काली मिर्ची की चाय पी लेना”, तो कोई लिखेगा “तुलसी अदरख और गिलोई का काड़ा पी लो जल्दी अच्छे हो जाओगे”, तो कई लिखेगा “सर्दी की है एक दो दिन में सर्दी चली जाएगी चिंता मत करो” आप “ही” है तो “ई” प्लेटफार्म पर थोड़ी हमदर्दी और आप “शी” है तो जैसे सारी दुनिया को छीक से बैचेनी हो रही है लेकिन आप “ई” मंच पर नहीं है तो घर के दो लोगों को भी आपकी छींक सुनाई नहीं देगी यह पक्का है।और पड़ोसी और रिश्तेदार को तो सालों तक पता नहीं चलेंगा कि आपको छींक आई थी।

चिट्ठी-पत्री, तार, टेलिफोन और कीपैड वाला मोबाइल ये सब गुजरे जमाने की चीजें होती जा रही है। जिन्हें भविष्य में किसी म्युजियम की शोभा बढ़ाने या घर को म्युजियम बनाने के लिए कुछ लोगों ने सहेज कर रखा हैं। पर ये सब स्मृति शेष हो गये हैं। कुछ सालों बाद ये चीजें होती थी या इनका जमाना था यह बात आने वाली पीढ़ी के सामने रखने के लिए भी आपको “ई” होना पड़ेगा। याने आप फेसबुक या इंस्टाग्राम पर उनका फोटो डालेंगे और साथ में कैप्शन लिखेंगे “हम उस युग में पैदा हुए थे, तब टेलिफोन नामक यह यंत्र होते थे” या कोई पुरानी चिट्ठी जो किसी किताब में पड़े पड़े ही तार-तार होने को आ गई है उसका फोटो डालकर कैप्शन देंगे “खतों से गुलाब की महक आती है” जबकि खत का कागज सड़ गया होगा और बदबूदार हो गया होगा ।

आप कवि या कवयित्री है तो आपका “ई” होना बहुत जरुरी है वरना आप न “ही” रहेंगे और न “शी” । आपने अपना खून पसीना एक करके कुछ लिखा और कोई वाह-वाह न करे तो वह लिखना बेकार है, आपके घर वाले तो आपके लेखन से सौतन वाला रिश्ता निभाते और यार दोस्तों चाय चटकारे से जाम तक का लेकिन बिना स्वार्थ के वाह वाही करने वाले केवल और केवल “ई” प्लेटफार्म पर ही मिलते है।

सच है इस दुनिया से आगे भी दुनिया है जिसे “ई” दुनिया कहते है इसके कई घाट है और कई बांट और जो इस पर छा गया उसके बड़े ठाठ है।

संदीप सृजन

उज्जैन(मध्यप्रदेश)

 

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भीड़ से शिकायत है मुझे

Thu Jul 18 , 2019
भीड़ से डरता हूँ , और भीड़ से शिकायत है मुझे शुरू से अंत तक अकेले चलने की आदत है मुझे कोई रहबर,कोई रहगुज़र की कोई चाहत ही नहीं टूटते और बनते हुए रिश्तों से कुछ राहत है मुझे ख़ुशी अकेले कोई देता नहीं ,ग़म साथ में आता है सरे […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।