Read Time3 Minute, 51 Second
बाबू जी नहीं रहे, यह खबर सभी रिश्ते-नातेदारों तक पहुँच खई । सुदूरवर्ती बेटे को टेलीफून से सूचित कर दिया गया । वह ठीक समय पर पहुँच गया । शाम तक अंतिम क्रियाकर्म के लिए सभी आ चुके थे।
घर के बाहर लोगों का जमावड़ा था। महिलाओं ने बड़ी मुश्किल से बाबू जी को शव से अलग कर एक जगह बैठाया। जहां अकेली अम्मा अर्ध चैतन्य सी बैठी थी कोन आया कोन गया उसे कुछ भी पता न था! दुनियां से बेखबर ,,,,मानो बाबू जी के साथ बिताए एक एक पल को वो रह रह कर याद कर रही हो.
शवयात्रा अपने गन्तव्य की ओर बढ़ती जा रही थी पीछे चलते व्यक्तियों का समूह किसी झुण्ड से कम नज़र न आता था। एक दो लोगों को छोड़कर शवयात्रा से किसी को कोई वास्तविक सम्वेदना न थी,,,,कोई व्यापार की बात करता तो कोई सचिन के छक्कों की,,,,कुल मिलाकर बाबू जी की नश्वरदेह को पंचतत्व में विलीन कर सब अपने अपने घरों की ओर चल दिए.
बाबू जी की तस्वीर के आगे माथा टेक अम्मा अब भी उसी स्थान पर एकांत और अर्धचैतन्य सी बैठी थी। ऊपर के तल पर अम्मा के एकांत जैसा कुछ भी न था बहुएं अपने स्वजनों से बतियानें में मशगूल थीं ,,,,बेटों की मज़बूरी थी ,,,,,,वे एक दिन से ज्यादा रुक नहीं सकते थे उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करनीं थी,,बेटी दामाद के अगले दिन अलग अलग अपॉइंटमेंट थे.
दूसरे ही दिन लगभग पूरा घर खाली हो गया मानो यहां कुछ भी न हुआ हो बस ,,,,,,अकेली रह गई तो सिर्फ ,,,,अम्माँ,,,,,
#मनोज जैन ‘मधुर’
परिचय : मनोज जैन ‘मधुर’ इस संसार में १९७५ में आए,और आपका निवास ग्राम-बामौरकलां(शिवपुरी, (म.प्र.)है। अंग्रेज़ी साहित्य में स्नातकोत्तर की शिक्षा पाकर निजी कम्पनी में बतौर क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक कार्यरत हैं। आपकी प्रकाशित कृति-एक बूँद हम (गीत संग्रह),काव्य अमृत (काव्य संग्रह)सहित अन्य विविध प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का नियमित प्रकाशन है। दूरदर्शन व आकाशवाणी से भी रचनाएँ प्रसारित हुई हैं। संकलित प्रकाशन में ‘धार पर हम-2’ और ‘नवगीत नई दस्तकें’ आदि प्रमुख हैं। दो गीत संग्रह तथा पुष्पगिरि खण्डकाव्य व बालकविताओं का संग्रह प्रकाशनाधीन है। आपको कई सम्मान मिले हैं,जिसमें खास एक दोहा संग्रह सम्मान-मध्यप्रदेश के राज्यपाल द्वारा सार्वजनिक नागरिक सम्मान(२००९),शिरढोणकर स्मृति सम्मान,म. प्र. लेखक संघ का रामपूजन मलिक नवोदित गीतकार-प्रथम पुरस्कार (२०१०) और अभा भाषा साहित्य सम्मेलन का साहित्यसेवी सम्मान आदि हैं। २०१७ में अभिनव कला परिषद भोपाल द्वारा ‘अभिनव शब्द शिल्पी सम्मान’ से भी आप सम्मानित हैं। मध्य प्रदेश की इन्दिरा कॉलोनी(बाग़ उमराव दूल्हा)भोपाल में आप रहते हैं।
Post Views:
490