आई निकट परीक्षा देखो।
करती नहीं प्रतीक्षा देखो।।
लग्नशील में कितनी ताकत,
कर के स्वयं समीक्षा देखो।।
ध्यान लगा के किये पढ़ाई,
अपनें ढंग से इच्छा देखो।।
सब कर्मों का फल है *नीर*,
होता उज्जवल शिक्षा देखो।।
विन कर्म जयकार न होती,
डरना नहीं बस परीक्षा देखो।।
डर के आगे जीत मिलेगी।
नई-नई सब नीत मिलेगी।।
खुश होकर के दो परीक्षा,
“नीर” उमंगे भीत मिलेगी।।
विफल हुये तो मत डरना,
हर राहों पर जीत मिलेगी।।
उक्सानें वाले भी मिलते है,
तप सी डगर मीत मिलेगी।।
#नवीन कुमार भट्ट
परिचय :
पूरा नाम-नवीन कुमारभट्ट
उपनाम- “नीर”
वर्तमान पता-ग्राम मझगवाँ पो.सरसवाही
जिला-उमरिया
राज्य- मध्यप्रदेश
विधा-हिंदी