देश में शहीदों की नगरी के नाम से विख्यात उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर के शशांक मिश्र भारती को 05फरवरी के अपने आयोजन में राष्ट्रीय कवि चौपाल एवं ई पत्रिका स्टार हिन्दी ब्लाग ने स्टार हिंदी साहित्यकार सम्मान 2019 से सम्मानित किया है।यह सम्मान अध्यक्ष कासिम बीकानेरी प्रचारक कृष्ण कुमार सैनी राज व एल आर सेजु थोब प्रिंस संपादक द्वारा प्रदान किया गया। लगभग चार दर्जन सम्मानों के क्रम में असम से हेमलता गोलछा मेघालय से डा. अवधेश कुमार अवध मध्यप्रदेश से हरिशंकर पाटादार बिहार से रीतू देवी राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सैनी हिमाचल प्रदेश से विजयी भरत दीक्षित उत्तराखण्ड से भुवन विष्ट हरियाणा से विनोद सिल्ला महाराष्ट्र से अमिता प्रशांत पुष्पांजलि कर्नाटक से डा. ऋचा त्रिपाठी आदि को यह गौरव मय सम्मान से अलंकृत किया गया।
साल 1991 से लेखन में रत इनकी विविध पत्र पत्रिकाओं अन्तरजालों ब्लागों पर रचनायें छपती रहती हैं अभी अभी देवसुधा का संपादकीय चिन्तन अंक इन्होंने निकाला जिसकी देश विदेश में प्रशंसा व चर्चा हुई देश विदेश के एक सौ पत्र पत्रिकाओं के संपादकों को इन्होंने संपादक श्री से सम्मानित किया साथ ही चालीस संपादकों की महत्वपूर्ण विषयों पर संपादकीय भी अपने द्वारा संपादित संपादकीय चिन्तन अंक में प्रकाशित की।यह अनेक सार्वजनिक व निजी पुस्तकालयों को अपनी पुस्तकें निःशुल्क प्रदान कर चुके हैं अब तक दस पुस्तकों पर्यावरण की कविताएं क्यों बोलते हैं बच्चे झूठ मुखिया का चुनाव बिना विचारे का फल आओ मिलकर गाएं माध्यमिक शिक्षा और मैं स्कूल का दादा दैनिक प्रार्थना हम बच्चे दस पुस्तकें छप चुकी हैं एक पुस्तक मुखिया का चुनाव उड़िया भाषा में छपी है। कुछ पर उड़िया कन्नड़ मराठी गुजराती व सन्ताली में काम चल रहा है। देश. विदेश के सौ से अधिक संस्था.संगठन इनकों सम्मानित पुरस्कृत कर चुके हैं।शहीदों की नगरी के नाम से विश्व में विख्यात उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर के पुवायां बड़ागांव निवासी यह सम्प्रति उत्तराखण्ड के टनकपुर में राजकीय इण्टर कालेज में संस्कृत प्रवक्ता के पद पर कार्यरत रहते हुए वहीं से अपनी साहित्य साधना में रत हैं।इनको इस उपलब्धि पर अनके साहित्यकार संपादक पत्रकार व शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
कु0 एकांशी शिखा हिन्दी सदन बड़ागांव शाहजहांपुर 242401 उ0प्र0