बहु ने बनकर दिखाया बेटी 

0 0
Read Time8 Minute, 7 Second
sanjay
वर्त्तमान समय की चमक दमक को देखकर अच्छे से अच्छे लोग भी इस कलयुग में बहा जाते है / जब की उन्हें सही गलत का अंदाजा भी नहीं होता की वो क्या कर रहे है, और इसके क्या परिणाम आगे समाने आने वाले है / हर मां  और बाप अपने बच्चो को सदा ही अच्छे संस्कार देते है , परन्तु कभी कभी उनका विपरीत असर भी हमें देखने को मिलता है / हालांकि इसका प्रतिशत लगभग ५-७% ही होता है / इस विषय को समझने के लिए में एक उदहारण देना चाहूंगा, जिससे उपरोक्त विषय को हम सही साबित कर सके / एक माध्यम वर्ग के परिवार में सदा ही एक कमाने वाला और कम से कम ३-४ लोग खाने वाले होते है / घर का मुखिया पूरा प्रयास करता है की वो अपने बच्चो को सही तालीम दे, ताकि उनका भविष्य सही बने / क्योकि जीतनी  परेशानियों का समाना हम लोगो ने किया, उतनी हमारी औलाद को न सहना  पड़े,  इसलिए वो उन्हें सही शिक्षा देना चाहते है / बात एक माधयम परिवार की है जहाँ पर घर का बेटा अब खुद कमाई करने लगा है / जिसके कारण उसे अभिमान सा आ गया है,  इसे के चलते हुए वो बार बार अपनी माँ से झगड़ पड़ता था / जबकि ये वो ही माँ है , जो बेटे के लिए पति से भी लड़ जाती थी /
 मगर अब पैसे से आत्मनिर्भर होने के कारण वो अपने पिता के समझाने पर भी उन्हें नजरअंदाज करता रहता था , और उन्हें कहता है की अभी तो उम्र है   शौक करने की, खाने, पहनने की, और आदि करने की, जबकि आपकी तरह मुँह में दाँत और पेट में आंत ही नहीं रहेगी, तो क्या करूँगा ? घर की बहु नीता भी भरे पूरे और संस्कारित परिवार से आई थी  / जिसके कारण बेटे की गृहस्थी अच्छी तरह से जम गई थी / बेटे की नौकरी अच्छी थी, तो दोस्त यारी भी उसी हिसाब से आधुनिक विचारो वाली थी / बहू को अक्सर वह पुराने स्टाइल के कपड़े छोड़ कर आधुनिकता में ढालने  को कहता, मगर बहू मना कर देती …..वो कहता “कमाल करती हो तुम, आज कल सारा ज़माना ऐसा करता है, मैं क्या कुछ नया थोड़ी ही कर रहा हूँ / पैसा आदि तुम्हारे सुख के लिए ही तो कमा रहा हूँ , और तुम हो कि उन्हीं पुराने विचारों में अटकी हो / अच्छा आधुनिक जीवन क्या होता है, तुम्हें मालूम ही नही ? नीता कहती है की ये मुझे जानना भी नहीं है / मै वास्तिकता और आधुनिकता में विश्वास रखती हूँ / दोनों के विचार अलग अलग थे, फिर दोनों में प्यार हुए स्नेह था / समय गुजरते देर नहीं लगता और एक हँसते खेलते खिलखिलाते परिवार में अचानक ही पापा को हार्ट अटेक के कारण तबियत ख़राब हो जाती है, और उन्हें  तुरंत ही हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ता है/ मामला गंभीर था, इस कारण डॉक्टरों ने उन्हें आई. सी. यू. में  शिफ्ट कर दिया / डॉक्टर ने पर्चा पकड़ाया, तीन लाख और जमा करने को कहा । जबकि डेढ़ लाख का बिल तो पहले ही भर दिया था / मगर अब ये तीन लाख बेटे के लिए भारी लग रहे थे क्योकि उसने पैसे के महत्त्व को समझा ही नहीं था । वह बाहर बैठा हुआ सोच रहा था कि अब क्या करे, और कहाँ से पैसो का इंतजाम करे /  उसने अपने कई दोस्तों को फ़ोन लगाया कि उसे मदद की जरुरत है, मगर किसी ने कुछ, तो किसी ने कुछ, बहाना कर दिया और अपने आप को दूर कर लिया ।आँखों में आँसू थे, और वह मन उदास था, तभी उसकी पत्नी नीता खाने का टिफिन लेकर आई और बोली, क्या हुआ, अपना ख्याल रखना भी जरुरी है। ऐसे उदास होने से क्या होगा ? हिम्मत से काम लो, बाबू जी को कुछ नहीं होगा, हम सब है न, आप चिन्ता मत करो । कुछ खा लो फिर आपको पैसों का इंतजाम भी तो करना है / मैं यहाँ बाबूजी के पास रूकती हूँ, आप खाना खाकर पैसों का इंतजाम कीजिये/ पति की आँखों से टप-टप आँसू झरने लगे और नीता समय गई की सारे कलयुगी दोस्तों ने हाथ खड़े कर दिए है । ये बात वो अपने पति की खामोश और सुनी निगाहो से जमीं की तरफ देख रही थे उससे समझ गई थी /
नीता ने अपने पति की पीठ हाथ रखते हुए उन्हें सहलाने लगी/और कहने लगी की सबने मना कर दिया ना / सब ने कोई न कोई बहाना बना दिया ना / आज पता चला कि ऐसी दोस्ती तब तक की है, जब तक जेब में पैसा है /  किसी दोस्त ने भी हाँ नहीं कहा की में देता हूँ , जबकि हमने उनकी पार्टियों पर  लाखों उड़ा दिये थे / इसलिए में सदा ही आपको समझने की कोशिस करती थी, परन्तु आप नहीं समझे / इसके लिए ही माता पिता पैसे बचाने को कहते थे / अब आप पैसे की चिंता मत कीजिये मेरे पास दो लाख रुपया है, और एक लाख मेरे भाई लेकर आ रहे है / तुम्हारी ख्वाहिशों को मैंने सम्हाल रखा हुआ है/  जो तुम मुझे नई नई तरह के कपड़ो और दूसरी चीजों के लिए ,मुझे पैसे देते थे, वो सब मैंने सम्हाल रखे हैं / माँ जी ने फ़ोन पर बताया था, तीन लाख जमा करने हैं।
नीता तुम सचमुच अर्धांगिनी हो, मैं तुम्हें आधुनिक बनाना चाहता था,  और में हवा में उड़ रहा था, जो की मेरा झूठा अभिमान था / मगर तुमने अपने संस्कार नहीं छोड़े…. आज वही काम आए हैं / ये सब देखकर सामने बैठी माँ के आँखो में आंसू आ गए / उसे आज  खुद के नहीं  बल्कि पराई माँ के संस्कारो पर नाज था, और वो बहु के सर पर हाथ फेरती हुई ऊपर वाले का शुक्रिया अदा कर रही थी, की तुमने हमें बहु नहीं बल्कि बेटी दी है, जो की हमारे बेटे से बढ़ाकर है/

#संजय जैन

परिचय : संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं पर रहने वाले बीना (मध्यप्रदेश) के ही हैं। करीब 24 वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहती हैं।ये अपनी लेखनी का जौहर कई मंचों  पर भी दिखा चुके हैं। इसी प्रतिभा से  कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा इन्हें  सम्मानित किया जा चुका है। मुम्बई के नवभारत टाईम्स में ब्लॉग भी लिखते हैं। मास्टर ऑफ़ कॉमर्स की  शैक्षणिक योग्यता रखने वाले संजय जैन कॊ लेख,कविताएं और गीत आदि लिखने का बहुत शौक है,जबकि लिखने-पढ़ने के ज़रिए सामाजिक गतिविधियों में भी हमेशा सक्रिय रहते हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दूर होकर भी मेरे दिल के बेहद पास लगती है

Fri Jan 18 , 2019
दूर होकर भी मेरे दिल के बेहद पास लगती है हज़ारों सूरतों में वो सूरत-ए-खास लगती है ============================= मिल जाए तो जीने का मज़ा आ जाए मुझको भी बिना उसके मुझे ये ज़िंदगी वनवास लगती है ============================== वो मेरे साथ चल रही है डाल के बाहें बाहों में झूठी है […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।