चिन्तामय

0 0
Read Time2 Minute, 32 Second
SUNITA RAVAT
आज चिन्तामय हृदय है, प्राण मेरे थक गये हैं,
बाट तेरी जोहते ये नैन भी तो थक गये हैं,
निबल आकुल हृदय में नैराश्य एक समा गया है,
वेदना का क्षितिज मेरा आँसुओं से छा गया है…!!
आज स्मृतियों की नदी से शब्द तेरे पी रही हूँ,
प्यास मिटने की असम्भव आस पर ही जी रही हूँ,
पा न सकने पर तुझे संसार सूना हो गया है,
विरह के आघात से प्रिय! प्यार दूना हो गया है…!!
जब नहीं अनुभूति मिलती लोग दर्शन चाहते हैं,
उदधि बदले बूँद पा कर विधि-विधान सराहते हैं,
किन्तु दर्शन की कमी न बन गयी अनुभूति मुझ को,
यह तृषित चिर-वंचना की मिली दिव्य-विभूति मुझ को…!!
दीखती है, प्राप्ति का कंगाल बन कर मैं रहूँगी,
स्मित-विहत मुख से सदा गाथा भविष्यत् की कहूँगी,
जगत् सोचेगा कि इस  ने विरह जाना नहीं है,
विष-लता का विकच काला फूल पहचाना नहीं है…!!
जब कि उस के तिक्त फल को आज लौ मैं खा रही हूँ,
जब कि तिल-मिल भस्म अपने को किये मैं जा रही हूँ,
किन्तु मुझ को समय उस का दु:ख करने का नहीं है,
भक्त तेरे को यहाँ अवकाश मरने का नहीं है,
भक्त का कोई समय रह जाय भी आराधना से…!!
व्यस्त वह उसमें रहे आराधना की साधना से,
यदि सफल है दिवस वह जिस में भरा है प्यार तेरा,
रैन भी सूनी न होगी अंक ले अभिसार तेरा,
किन्तु कोरे तर्क से कब भक्त का उर भर सका है…!!
मेघ का घनघोर गर्जन कब तृषा को हर सका है,
बिखर जाते गान हैं सब व्यर्थ स्वर-सन्धान मेरे,
छटपटाते बीतते हैं दीर्घ साँझ-विहीन मेरे,
आज छू दे मन्त्र से, ओ दूर के मेहमान मेरे,
आज चिन्तामय हृदय है थक गये हैं प्राण मे…!!
#सुनिता रावत
अजमेर
 
परिचय-
सुनिता रावत
अजमेर (राजस्थान)
व्याख्याता-समाजशास्त्र
उपाधि-स्नात्तकोक्तर -समाजशास्र,इतिहास,राजनीति-विज्ञान

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*नेता*

Sun Oct 14 , 2018
लोकतंत्र   में  उग   रहे, नेता  खरपतवार। राज काज से खेंचते,ज्यों फसलों का सार। ज्यों फसलों का सार ,चाटते  दीमक  जैसे। कर   समाज   में   फूट, सेंकते  रोटी  वैसे। कहे लाल कविराय, सब भ्रष्ट किया है तंत्र। चरत  रोजड़े  खेत, चरे  नित ये  लोकतंत्र। .                    आजादी  के दौर  से, नेता  नहीं  महान। […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।