Read Time2 Minute, 9 Second
परम् पूजनीय युगपुरुष , सदी के महानायक हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि नमन ॐ शान्ति
रो रही है धरती माता ,
रो रहा सारा आसमान ।
अटलजी आपके जाने से ,
रो रहा भारत महान ।।
खुशिया छायी होगी चहुँओर ,
देवों के दरबार में ।
चल दिया एक फरिश्ता ,
जमीन से आसमान में ।।
आसमाँ खूब बरस रहा ,
दुःखी होके आज यहाँ ।
भारत माँ का लाडला अटल ,
छोड़कर चला ये जहां ।।
स्वच्छ राजनीति बनायी,
हो आप भारत की शान ।
अटल रहे ,अमर रहे ,
भारत रत्न अटल महान ।।
निःस्वार्थ भाव से अपना ,
जीवन देश को अर्पण किया ।
महानायक थे आप देश के ,
जनता के सुख-दुःख को जिया ।।
राष्ट्रनेता , राष्ट्र कवि ,
कलम के थे आप जादूगर ।
युगऋषि थे अटल जी ,
थे आप भारत के सिकन्दर ।।
हिंदुस्तान के युग पुरुष ,
अमन शान्ति का दिया पैग़ाम ।
अब आसमाँ में अटल रहेंगे ,
याद आएंगे सुबह-शाम ।।
एक युग का अंत हुआ ,
शब्दों का सूरज डूब गया ।
साहित्य जगत हिल गया ,
कलम का साथ छुट गया ।।
15 अगस्त को ना झुके तिरंगा ,
मौत की एक दिन हरा दिया ।
जाते-जाते भी अटल जी ने ,
देशप्रेम अपना दिखा दिया ।।
अटल जी को शत-शत नमन ,
“जसवंत”की कलम रोती है ।
अटल जी हमेशा अमर रहेंगे ,
भारत के कोहिनूर मोती है ।।
नाम – जसवंत लाल बोलीवाल ( खटीक )
पिताजी का नाम – श्री लालूराम जी खटीक ( व.अ.)
माता जी का नाम – श्रीमती मांगी देवी
धर्मपत्नी – पूजा कुमारी खटीक ( अध्यापिका )
शिक्षा – B.tech in Computer Science
व्यवसाय – मातेश्वरी किराणा स्टोर , रतना का गुड़ा
राजसमन्द ( राज .)
Post Views:
357