Read Time2 Minute, 50 Second
ना छुरी रखता हुं, ना पिस्तौल रखता हुं /
जैन ” का बेटा हुं, दिल में जिगर रखता हुं /
इरादों मे तेज़ धार रखता हुं /
इस लिए हंमेशा अकेला ही निकलता हुँ /
बंगले गाडी तो ” जैनियों ” की घर घर की कहानी हैं…./
तभी तो दुनिया ” जैनियों ” की दिवानी हैं/
अरे मिट गये ” जैनियों ” को मिटाने वाले /
क्योकि आग मे तपती ” जैनियों ” की जवानी है /
ये आवाज नही शेर कि दहाड़ है…../
हम खडे हो जाये तो पहाड़ है…./
हम इतिहास के वो सुनहरे पन्ने है…../
जो भगवान महावीर ने ही चुने है…./
दिलदार औऱ दमदार है ” जैनि ” /
रण भुमि मे तेज तलवार है “जैनि ” /
पता नही कितनो की जान है ” जैनि ” /
सच्चे प्यार पर कुरबान है ” जैनि ” /
यारी करे तो यारो के यार है ” जैनि ” /
औऱ दुशमन के लिये तुफान है ” जैनि ” /
तभी तो दुनिया कहती है बाप रे खतरनाक है ” जैन ” /
शेरो के बेटे शेर ही ज़ाने जाते हैं, /
लाखो के बीच.” जैन ” पहचाने जाते हैं।।
मौत देख कर किसी क़े पिछे छुपते नही , /
हम ” जैन ” ,मरने से क़भी डरते नही।
हम अपने आप पर ग़र्व क़रते हैं /
दुशमनों को “प्यार से समझाने का” जिगरा हम रखते हैं //
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ /
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं , बाँट दिया करते हैं।
#संजय जैन
परिचय : संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं पर रहने वाले बीना (मध्यप्रदेश) के ही हैं। करीब 24 वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहती हैं।ये अपनी लेखनी का जौहर कई मंचों पर भी दिखा चुके हैं। इसी प्रतिभा से कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। मुम्बई के नवभारत टाईम्स में ब्लॉग भी लिखते हैं। मास्टर ऑफ़ कॉमर्स की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले संजय जैन कॊ लेख,कविताएं और गीत आदि लिखने का बहुत शौक है,जबकि लिखने-पढ़ने के ज़रिए सामाजिक गतिविधियों में भी हमेशा सक्रिय रहते हैं।
Post Views:
474