गीत सुनाना

0 0
Read Time5 Minute, 1 Second

pradeep daas

ओ री ! तू पाखी
बन जाए जो नीड़
तब गीत सुनाना ।

पंख पसार
चोंच में ले तिनका
होंगे नव निर्माण
प्राची की दिशा
करते कलरव
तब गीत सुनाना ।

बहती हवा
बन कर दुश्मन
उड़ा ले जाए नीड़
फिर भरना
हौंसले की उड़ान
नव नीड़ बनाना ।

श्रम सीकर
बूँदें तू चख लेना
स्वाद फिर बताना
सृजन सिक्त
प्रीत बने मधुर
तब गीत सुनाना ।  □

# प्रदीप कुमार दाश “दीपक”

परिचय :-

जन्म     : 10 अगस्त 1979

शिक्षा    : एम.ए. द्वय [ हिन्दी साहित्य व राजनीति शास्त्र ] , बी.एड., CG SET उत्तीर्ण ।

प्रकाशित कृति : 
● मइनसे के पीरा – 2000 छत्तीसगढ़ी का प्रथम हाइकु संग्रह
● हाइकु चतुष्क – 2000 [ हिन्दी, उड़िया, छत्तीसगढ़ी व संबलपुरी हाइकु संग्रह ]
● संवेदनाओं के पदचिह्न – 2002 [ काव्य संग्रह]
● रूढ़ियों का आकाश – 2003 [ हिन्दी का प्रथम सेन्रियू संग्रह ]
● प्रकृति की गोद में – 2017 [ हाइकु संग्रह ]

अनुवादित कृति :
● वंदे मातरम् – 2017 [ उपन्यास ]

सम्पादित कृति : 
● प्राची – 2001 [ म.वि.वार्षिक पत्रिका ]
● जागृति – 2002 [ विद्यालयीन पत्रिका ]
● कबीर एक दृष्टि – 2003 [ समालोचना ]
● हाइकु वाटिका – 2004 [ साझा हाइकु संग्रह ]
● हाइकु सप्तक – 2006 [ हाइकु ग्रंथ ]
● हाइकु मञ्जूषा – 2006 [ हाइकु त्रैमासिक के कुल 07 अंक ]
● झाँकता चाँद – 2017 [ साझा हाइकु संग्रह ]
● ताँका की महक – 2017 [ ताँका संकलन ]
● कस्तूरी की तलाश – 2017 [ विश्व का प्रथम रेंगा संग्रह ]
● हाइकु मञ्जूषा – 2017 [ साप्ताहिक 01 – 50 अंक संचयन ]
● छत्तीसगढ़ की हाइकु साधना – 2018 [ साझा हाइकु संग्रह ]

रचनाओं का प्रकाशन :  कविताश्री, हाइकु-भारती, मरु गुलशन, साहित्य अमृत, कोशल प्रहरी, राष्ट्रभाषा, अभिनव इमरोज, हाइकु 2009, शत हाइकुकार साल शताब्दी, हाइकु की सुगंध, प्रवाह, माटी, हाइकु दर्पण, हाइकु मञ्जरी, अदबी माला, संगम संकल्पना, सीप में मोती, हिन्दी हाइकु प्रकृति-काव्य कोश, हाइकु- काव्य विश्वकोश, हिन्दी सागर आदि राष्ट्रीय स्तर की पत्र-पत्रिका, विशेषांक व विभिन्न साझा संग्रहों में प्रचुर कविताएँ, हाइकु, सेनरियू, ताँका, चोका, सेदोका, हाइबन, क्षणिकाएँ, लेख, शोध लेख, कहानी, संस्मरण  आदि रचनाओं का नियमित निरंतर प्रकाशन ।

सम्मान : कोविद, दीनबंधु, राष्ट्रभाषा रत्न, राष्ट्रभाषा आचार्य, शास्त्री, लोक कवि कबीर पुरस्कार, राष्ट्रीय युवा साहित्यकार सम्मान, मैन आॅफ द इयर – 2001, राष्ट्रभाषा प्रचारक, सरस्वती प्रतिभा सम्मान, रवीन्द्रनाथ टैगोर लेखक पुरस्कार, अंबेडकर फैलोशिप सम्मान, धन्नाजी नाना चौधरी पुरस्कार, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, हाइकु मञ्जूषा रत्न सम्मान, हाइकु द्रोण सम्मान, श्रेष्ठ संपादक रत्न सम्मान, हिन्दी सेवी सम्मान, साहित्य के दमकते दीप साहित्यकार सम्मान, बाबु बालमुकुंद गुप्त साहित्य सेवा सम्मान, मात्सुओ बासो शब्द शिल्पी सम्मान, राष्ट्रभाषा आचार्य परीक्षा भारत में प्रथम स्थान हेतु स्वर्ण पदक प्राप्त, गुजरात विश्वविद्यालय से रजत स्मृतिचिह्न प्राप्त, विश्व के प्रथम रेंगा संग्रह के संपादन हेतु इण्डिया बुक आॅफ रिकार्ड़्स द्वारा वर्ष 2017 में “फर्स्ट इण्डो जापान पोयट्री वेन्चर” अवार्ड तथा भारत के कई साहित्यिक एवं सास्कृतिक संस्थानों द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित ।

सम्प्रति  : हिन्दी व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. रजपुरी, वि.ख. – सीतापुर, जिला – सरगुजा ( छ.ग. ) PIN – 497111

स्थायी संपर्क : साहित्य प्रसार केन्द्र साँकरा, जिला – रायगढ़ ( छ.ग. ) PIN – 496554

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बस तू ही है

Wed Mar 14 , 2018
मेरी चाहत, मोहब्बत, वफ़ा, बस तू ही है | मेरी राहत, इबादत, सफा, बस तू ही है | मेरी तिश्नगी, दीवानगी, सबा, बस तू ही है | मेरी तड़प, इंतजार, इजहार, बस तू ही है | दिल से कहूँ  ए दिल तुझको, मुझमे बस तू ही है |     […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।