Read Time3 Minute, 39 Second
तुम्हें भी हो गई नफ़रत,छुपाओ मत बहानों में,
मेरा भी दिल नहीं लगता है,अब ऊँचे मक़ानों में।
तुम्हारा साथ जब तक था,ग़रीबी में भी हँसते थे,
जुदा होकर ख़ुशी मिलती नहीं हमको ख़ज़ानों में।
तुम्हारे दूर जाने से मज़ा आता नहीं हमको,
दीवाली के पटाख़ों में,मिठाई में,मखानों में।
तुम्हारा ईद वाली शीर-ख़ुर्मा का खिलाना भी,
अभी तक गुनगुनाता हूँ,मेरे सारे तरानों में।
समझ में ये नहीं आता,वो आख़िर कौन इंसां थे,
जो दुनिया बाँट बैठे जात और धर्मों के ख़ानों में।
न हिन्दू में,न मुस्लिम में,ईसाई में न सिख में ही,
ये हिन्दुस्तान बसता है,मनुजता के दीवानों में।
अभी ख़ुदग़र्ज़ दुनिया से हिफ़ाज़त कर रहे हैं वो,
जिन्हें शामिल नहीं करते थे,चाहत के फ़सानों में।
क़लम काग़ज़ ख़िलाफ़त में गवाही दे रहे हैं अब,
बचाने आ भी जाओ इन बग़ावत के तूफ़ानों में।
तुम्हारी असलियत से मैं अगर वाकिफ़ नहीं होता,
तुम्हें ही ढूँढता रहता ख़ुदाई के निशानों में।
बहुत बीमार हूँ लेकिन पता लेने नहीं आते,
क्या ऐसा ही हुआ करता है सारे ख़ानदानों में।
जिन्होंने महफ़िलों में आज अपनापन जताया है,
हमेशा से उन्हें आराम मिलता है बेगानों में।
बड़ी दहशत के आलम में दुवाओं का असर देखो,
दवाएँ अब भी बनती हैं,हमारे कारख़ानों में।
हमेशा काम करते हैं,नहीं आराम करते हैं,
ऐ दुनिया ताक़तें देखों,जवानों में,किसानों में।
कभी पैसे या शुहरत से किसी को मिल नहीं पाया,
बहुत ढूँढा सुकूँ सबने,ख़ुदा तेरे जहानों में।
उन्हें भी तो ये दुनिया छोड़कर जाना पड़ा आख़िर,
जिन्हें सब लोग गिनते थे,बड़े अच्छे घरानों में।
जिन्हें लूटा लुटेरों ने अँधेरों से उजालों तक,
कोई सामान बाक़ी है क्या अब भी उन दुकानों में।
हमें दुश्मन के हमलों का कोई ख़तरा नहीं होता,
अगर हम शक नहीं भरते हमारे ही ठिकानों में।
कोई भूखा नज़र आया तो मुझको याद ये आया,
बड़ी तकलीफ़ में रहता था मैं गुज़रे ज़मानों में।
न मंदिर में न मस्जिद में,न गुरुद्वारे न गिरजाघर,
ख़ुदा रहता है,पूजा-प्रार्थना में और अज़ानों में।
सुनो ‘सोनू’ अगर दिल में ख़ुदा का नाम बाक़ी है,
कोई भी क्या बिगाड़ेगा ज़मीं और आसमानों में॥
#सोनू कुमार जैन
परिचय : १९८६ में जन्मे सोनू कुमार जैन,सहारनपुर के रामपुर मनिहारान (उत्तरप्रदेश) के निवासी हैं। सहारनपुर जिले में सरकारी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने बीएससी के पश्चात बीएड,एमए(अंग्रेजी साहित्य)किया और अब हिन्दी साहित्य से एमए कर रहे हैं। मुक्तक,कविता,गीत, ग़ज़ल,नज़्म इत्यादि लिखते हैं। योग विधा से भी वर्षों से जुड़े हुए हैं और मंचों से योग प्रशिक्षण एवं योग शिविर इत्यादि संचालित करते हैं।
Post Views:
540