तड़प

0 0
Read Time3 Minute, 39 Second
sonu
तुम्हें भी हो गई नफ़रत,छुपाओ मत बहानों में,
मेरा भी दिल नहीं लगता है,अब ऊँचे मक़ानों में।
तुम्हारा साथ जब तक था,ग़रीबी में भी हँसते थे,
जुदा होकर ख़ुशी मिलती नहीं हमको ख़ज़ानों में।
तुम्हारे दूर जाने से मज़ा आता नहीं हमको,
दीवाली के पटाख़ों में,मिठाई में,मखानों में।
तुम्हारा ईद वाली शीर-ख़ुर्मा का खिलाना भी,
अभी तक गुनगुनाता हूँ,मेरे सारे तरानों में।
समझ में ये नहीं आता,वो आख़िर कौन इंसां थे,
जो दुनिया बाँट बैठे जात और धर्मों के ख़ानों में।
न हिन्दू में,न मुस्लिम में,ईसाई में न सिख में ही,
ये हिन्दुस्तान बसता है,मनुजता के दीवानों में।
अभी ख़ुदग़र्ज़ दुनिया से हिफ़ाज़त कर रहे हैं वो,
जिन्हें शामिल नहीं करते थे,चाहत के फ़सानों में।
क़लम काग़ज़ ख़िलाफ़त में गवाही दे रहे हैं अब,
बचाने आ भी जाओ इन बग़ावत के तूफ़ानों में।
तुम्हारी असलियत से मैं अगर वाकिफ़ नहीं होता,
तुम्हें ही ढूँढता रहता ख़ुदाई के निशानों में।
बहुत बीमार हूँ लेकिन पता लेने नहीं आते,
क्या ऐसा ही हुआ करता है सारे ख़ानदानों में।
जिन्होंने महफ़िलों में आज अपनापन जताया है,
हमेशा से उन्हें आराम मिलता है बेगानों में।
बड़ी दहशत के आलम में दुवाओं का असर देखो,
दवाएँ अब भी बनती हैं,हमारे कारख़ानों में।
हमेशा काम करते हैं,नहीं आराम करते हैं,
ऐ दुनिया ताक़तें देखों,जवानों में,किसानों में।
कभी पैसे या शुहरत से किसी को मिल नहीं पाया,
बहुत ढूँढा सुकूँ सबने,ख़ुदा तेरे जहानों में।
उन्हें भी तो ये दुनिया छोड़कर जाना पड़ा आख़िर,
जिन्हें सब लोग गिनते थे,बड़े अच्छे घरानों में।
जिन्हें लूटा लुटेरों ने अँधेरों से उजालों तक,
कोई सामान बाक़ी है क्या अब भी उन दुकानों में।
हमें दुश्मन के हमलों का कोई ख़तरा नहीं होता,
अगर हम शक नहीं भरते हमारे ही ठिकानों में।
कोई भूखा नज़र आया तो मुझको याद ये आया,
बड़ी तकलीफ़ में रहता था मैं गुज़रे ज़मानों में।
न मंदिर में न मस्जिद में,न गुरुद्वारे न गिरजाघर,
ख़ुदा रहता है,पूजा-प्रार्थना में और अज़ानों में।
सुनो ‘सोनू’ अगर दिल में ख़ुदा का नाम बाक़ी है,
कोई भी क्या बिगाड़ेगा ज़मीं और आसमानों में॥
          #सोनू कुमार जैन
परिचय : १९८६ में जन्मे सोनू कुमार जैन,सहारनपुर के रामपुर मनिहारान (उत्तरप्रदेश) के निवासी हैं। सहारनपुर जिले में सरकारी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने बीएससी के पश्चात बीएड,एमए(अंग्रेजी साहित्य)किया और अब हिन्दी साहित्य से एमए कर रहे हैं। मुक्तक,कविता,गीत, ग़ज़ल,नज़्म इत्यादि लिखते हैं। योग विधा से भी वर्षों से जुड़े हुए हैं और मंचों से योग प्रशिक्षण एवं योग शिविर इत्यादि संचालित करते हैं। 

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हमारा गणतंत्र

Sat Jan 27 , 2018
जय-जय हो भारत राष्ट्र की, जय-जय हो हिंदुस्तान की। जय  जवान-जय किसान, जय-जय हो विज्ञान  की॥ स्वागत-वंदन-अभिनंदन है, जयकार हमारे गणराज की। हर्षित है जन-मन चहुँओर, गणतंत्र शान है हिंदुस्तान की॥ जय हो छब्बीस जनवरी की, जय हो राष्ट्रीय पर्व के गर्व की। तिरंगे की खातिर लगा दे जहां, सपूत […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।