टमाटर से भारी जिन्‍दगी

0 0
Read Time5 Minute, 45 Second

sunil jain

 देसी के साथ जब से विदेशी टमाटर आया है,देसी कुछ ज्‍यादा ही भाव खा रहा है। विदेशी के भाव तीसरी मंजिल पर तो,देसी के भाव आसमान पर। देसी खाकर कोई लाल हो रहा है,तो कोई उसके भाव सुनकर लाल हुआ जा रहा है। जो खरीद रहा है वो लाल है,जो नहीं खा पा रहा है,वह मारे शर्म के लाल है। किसी के टमाटर खा के गाल लाल हो रहे हैं,और कुछ की टमाटर खरीद कर जेब का हाल बेहाल है। जो टमाटर नहीं खरीद पा रहा है,वह बैंगन की तरह काला या फिर कददू की तरह मुंह बनाकर सब्‍जी मंडी से निकल रहा है।

    गलियों में टमाटर के ठेले नजर नहीं आ रहे हैं। ठेले में टमाटर दुबका पड़ा है,कहीं कोई गरीब देख न ले,अमीर खोजी कुत्‍ते की तरह सूंघ रहा है। हर कोई ढूंढ रहा-किस ठेले पर टमाटर बिक रहा है,आयकर वाले भिखारी के भेष में मंडी में घूम रहे हैं। टमाटर जिसने खरीदा,बस चल भाई अंदर।
आज के समाचार शीर्षक-टमाटर खरीदते हुए पांच पकड़े गए, तीन जेल में,दो अस्‍पताल में। एक की हालत गम्‍भीर,दो को सरकारी मुआवजे की उम्‍मीद। आज रात देखिए `लाल टमाटर से ब्‍लैक मनी का ऐतिहासिक सफर।` स्विस बैंक तक पहुंच है,इस ललुए टमाटर की,गोरी के गाल पर,अफसर की कुर्सी में,बाबू की चोर जेब में,सेठ की तिजोरी में,राजनीति की चाल में। अब सुना है दलबदल करने वाले नेताओं को पांच किलो टमाटर मुफ्त और सालभर तक ढाई सौ ग्राम देसी टमाटर रसोई में मुफ्त।
कई टमाटर शरीफ की तरह मंडी से गायब,तो कोई पुलिस से बच रहा है तो कोई नाली में सड़ रहा है। पुलिस भी टमाटरों के पीछे पड़ी है। पुलिस की मार भी फीकी है,टमाटर की मार के आगे। पुलिस के साहब का आदेश-टमाटर का ठेला दिखे तो धारा कोई सी भी लगाओ,लेकिन उसे में थाने लाओ। टमाटर फेसबुक पर सबसे ज्‍यादा पसंद पा रहा है,हजारों की संख्‍या में उसे साझा कर रहे हैं, वाटसएप पर नए-नए तरीके से टमाटर की तुलना योद्धाओं से की जा रही है। टमाटर पर चुटकुले पर जोर आ रहे हैं। संता-बंता से ज्‍यादा लोकप्रिय हो गया टमाटर।
टमाटर के भाव देख मण्‍डी की सब्जियां शर्म से मरी जा रही हैं और यही जबान पर आ रहा है,हाय हम न हुए। सर्वव्‍यापी आलू का हाल बेहाल है,लोगों को करेला मीठा लगने लगा,भिण्‍डी कोने पड़ी, लौकी और तुरई की हालत निर्दलीय विधायकों से भी गई गुजरी थी। टमाटर मुख्‍यमंत्री बना पड़ा था,लेकिन प्‍याज जब टमाटर के पास से निकली तो इतराकर बोली-ए तेरी औकात क्‍या है,अभी दो दिन में गली-गली में भैंसे खाते दिखाई देंगे,अगर हिम्‍मत है तो सरकार बदल कर दिखा।
टमाटर का मुंह लटक,भाव अधर में अटक गया। प्‍याज के कथन के बाद टमाटर ४५ रुपए प्रति किलो पर आ गया। उसके चेहरे पर बाबू के चेहरे की थकान,बेटी के बाप की लाचारी,गरीब की गरीबी आ गई और उसका चेहरे का भाव शून्‍य हो गया।
                                                                     #सुनील जैन राही
परिचय : सुनील जैन `राही` का जन्म स्थान पाढ़म (जिला-मैनपुरी,फिरोजाबाद ) है| आप हिन्दी,मराठी,गुजराती (कार्यसाधक ज्ञान) भाषा जानते हैंl आपने बी.कामॅ. की शिक्षा मध्यप्रदेश के खरगोन से तथा एम.ए.(हिन्दी)मुंबई विश्वविद्यालय) से करने के साथ ही बीटीसी भी किया हैl  पालम गांव(नई दिल्ली) निवासी श्री जैन के प्रकाशन देखें तो,व्यंग्य संग्रह-झम्मन सरकार,व्यंग्य चालीसा सहित सम्पादन भी आपके नाम हैl कुछ रचनाएं अभी प्रकाशन में हैं तो कई दैनिक समाचार पत्रों में आपकी लेखनी का प्रकाशन होने के साथ ही आकाशवाणी(मुंबई-दिल्ली)से कविताओं का सीधा और दूरदर्शन से भी कविताओं का प्रसारण हुआ हैl आपने बाबा साहेब आंबेडकर के मराठी भाषणों का हिन्दी अनुवाद भी किया हैl मराठी के दो धारावाहिकों सहित 12 आलेखों का अनुवाद भी कर चुके हैंl रेडियो सहित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में 45 से अधिक पुस्तकों की समीक्षाएं प्रसारित-प्रकाशित हो चुकी हैं। आप मुंबई विश्वद्यालय में नामी रचनाओं पर पर्चा पठन भी कर चुके हैंl कई अखबार में नियमित व्यंग्य लेखन जारी हैl 

 

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरा रंग लाल है...

Tue Aug 8 , 2017
सुनो गुलाब, और सारी फुलवारी से पूछ के बताओ… तुम तो अधपीली दूब को सिहुलकर,हरे रोपे गए थे न | तो तुम लाल कैसे हुए….! तुम बकलोल हो-असहिष्णु हो ? तुम्हें पता नहीं, ‘हरा रंग किनका` है ? इधर, बद्तमीज गेंदा भी ‘पीला’ हो गया पवित्र पीला…! क्यों भला ? […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।