
मातृभाषा ने किया माँ हिन्दी का पूजन
इंदौर। हिन्दी माह को विगत 8 वर्षों से हिन्दी महोत्सव के रूप में मनाने के लिए इंदौर में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा आज माँ हिन्दी के पूजन से महोत्सव का आरम्भ किया। नंदानगर 10नम्बर सड़क स्थित वीर भद्रशाल समूह द्वारा विराजित गणेश पांडाल में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, वीर भद्रशाल समूह के अमन जायसवाल की उपस्थिति में माँ हिन्दी का पूजन किया।
इस अवसर पर डॉ. अर्पण जैन ने माँ हिन्दी के प्राकट्य एवं सौंदर्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी को हिन्दी में हस्ताक्षर करने का प्रण दिलाया।
संस्थान द्वारा सितम्बर माह में प्रत्येक दिन देश के अलग-अलग स्थानों पर हिन्दी भाषा प्रचार संबंधित आयोजन कर हिन्दी भाषा के प्रति जनजागृति किया जाएगा। ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन दोनों ही तरीकों से विभिन्न आयोजन, प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। इस महोत्सव में देश के प्रत्येक राज्यों को संस्थान द्वारा जोड़ा जा रहा है।
इस मौके पर आकाश कुशवाहा, मनीष यादव, रोहित सूर्यवंशी, आकाश सिसोदिया, हर्ष कुशवाह, वैष्णव कुशवाह, साहिल केथवास, रोहित ओसवाल, दीपक कुशवाह, पवन जायसवाल, प्रणव कुंभारे, विशाल प्रजापत एवं समस्त वीरभद्राशाल ग्रुप मौजूद रहा।

