कविता – राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

0 0
Read Time1 Minute, 20 Second

बरस यह अद्भुत नवेला आया,
चरण रामलला के अयोध्या लाया।

राजीव लोचन अवध पधारे,
सिया संग लखन भी पैर पखारे।

हनुवंत संग वानर सेना भी आए,
अवधवासी सेवा कर मुस्कराए।

नित्य धूप-दीपारती साँझ सवेरे,
भाग्यवान है इस स्वर्ग में सारे।

राम राज्य आते देख नैनों से,
जन्म सफल है देह और मन से।

संग लला के पहुँचें हम अवध में,
है राज्याभिषेक उनका अवध में।

हे राजाधिराज! याद न करना वनवास,
मनमोहक अवध स्वागत में सजा है ख़ास।

अदम्य प्रेम का प्रतीक सिया सुहासिनी,
सोलह शृंगार कर सजेगी वनवासिनी।

सरयू का हर कण–कण बना है कंचन,
पत्ता–पत्ता, बूटा–बूटा महके जैसे चंदन।

धड़कता हृदय लेकर राम का स्पंदन,
होगा रावणों का मान मर्दन।

वंदन करें अब तुम्हारा हे कौशल्या नंदन!
अयोध्या करे अभिनंदन हे दशरथ नंदन!

हर घर आँगन फूलों से सजाधजा है,
वंदनवार ,तोरण ,केसरिया ध्वजा है।

#डॉ. सुनीता फड़नीस
इंदौर

matruadmin

Next Post

कविता - सीख लें राम से

Wed Jan 17 , 2024
त्रेता युग के प्रणेता से सीख मानव जीवन युद्ध लड़ना सीख राम से त्याग का अर्थ प्रश्न नहीं, शंका नहीं, संकोच नहीं मात-पिता, गुरुजन का आदेश सिर माथे धरना सीख राम से सहर्ष वचन निभाना जीवन युद्ध में सही समय पर तीर चलाना गुरू की वाणी, बड़ों की शिक्षा, कुल […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।