
हिन्दी के स्वर्णिम भविष्य को समर्पित, हिन्दी प्रेमियों की श्रद्धा और प्रेम का दर्पण है — पुस्तक –
“लहराया हिन्दी का परचम ”
अवनि सृजन समूह की संस्थापक बहन मीना गोदरे अवनि के सम्पादन में प्रकाशित इस साझा संकलन से प्रभावित हुए बिना मैं न रह सकी।
समीक्षा के लिए मेरी चयनित इस पुस्तक में 75 कुशल लेखकों की क़रीब 150 रचनाओं का संकलन है।
इस पुस्तक के आवरण की पीठ पर अंकित महान विद्वानों के विचारों में से मुझे माखन दादा का विचार सबसे अच्छा लगा – “हिन्दी हमारे देश और भाषा की विरासत है।”
सम्पादक के अनुसार –
“देश के स्वर्णिम भविष्य का आधार,
अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम हिन्दी उपहार।
निदेशक – प्रो. बीना शर्मा जी अनुसार,
कश्मीर से कन्याकुमारी-हिन्दी भाषा एक हमारी।
शुभकामनाएँ देते हुए वरिष्ठ साहित्यकार-डॉ सरोजिनी प्रीतम ने लिखा है —
हिन्दी साहित्य का अमृत कलश छलक रहा है,
नए संकल्प से नया नज़रिया युगन तलक रहा है।
डॉ. जय कुमार जलज लिखते हैं – हिन्दी भाषा के मामले में आज हम जिस मुक़ाम पर खड़े हैं, वहाँ से आगे बढ़ने के लिए हमें आत्म मुग्धता से बाहर निकलना होगा।
सभी रचनाओं में पारंगत कवियों ने अपनी मातृभाषा के प्रति आसक्ति के वशीभूत हो कमाल की स्तुति की है, विश्व स्तर पर उपेक्षा की शिकार की शिकायत भी दर्ज की है।
वैसे तो मेरा मन कर रहा है, अंतर्मन के भाव से भरी हर रचना से मैं कोई प्रधान पंक्ति लेकर यहाँ अंकित करूँ, पर संभव नहीं है 150 कविताएँ समेटना, इसलिए कुछेक सद्भावनाएँ लेकर यहाँ प्रस्तुत कर रही।
हिन्दीमयी संसार बना दे, ऐसा एक अभियान ज़रूरी है।
भारत माता की परम चहेती अतुलित है इनकी महिमा,
हिंसा से हल ना निकलेगा व्यक्तिवाद से ऊपर है माँ।
तुलसी, सूर, जायसी, रसखान, कबीर, मीरा,
रहीम नाम हमारी मातृभाषा हिन्दी जपती
एक मात्र नक्षत्रों जैसी जगत में जगमगाती
नीतियों की जननी ज्यों गगन सागर धरती।
भले विविध हों भाषा-भाषी सुख हिन्दी में पाते हैं
“रंग दे बसंती चोला” जैसे गीत हिन्दी में गाते हैं।
उन्नति का है द्वार हिन्दी, क्षमता का विपुल विस्तार हिन्दी
विश्व को नेतृत्व देती, अनेकता में एकता की जान है हिन्दी।
अपवाद भी है – कोसों दूर अभी भी हल है
ढूँढों किन आँखों में छल है?
देवों की वाणी से निकली अमृत की रसधार
रामचरितमानस बनकर जन–मन में छायी बहार।
ऐसे अनंत भाव हैं, जो हमारी हिन्दी के लिए हृदयस्पर्शी हैं।
आभार, सम्पादक बहन की क़लम से अवतरित ही ले रही – पुस्तक “लहराया हिन्दी का परचम” के सभी रचनाकार अभिनंदन के पात्र हैं। मातृभाषा हिन्दी के प्रति आप सब का समर्पण अविस्मरणीय रहेगा।
आभारी हूँ, जो आप सब ने बड़ी ही निष्ठा से रचकर रचनाएँ भेजीं और पुस्तक का मान बढ़ाया।
हमें विश्वास है कि साहित्य शृंखला में यह पुस्तक एक धरोहर के रूप में अपना स्थान बनाकर देश हित में सार्थक योगदान देगी।
इति शुभम।
#मणिमाला शर्मा, इन्दौर
