Read Time38 Second

आज शहीद दिवस है,करते उनको हम नमन।
देश की आजादी के लिए सहे उन्होंने सब दमन।।
लगे हर वर्ष शहीदों की चिताओं पर अनेक मेले।
चाहे जितनी कठिनाई हो,चाहे जितने हो झमेले।।
लटक गए फांसी के फंदे पर,जरा भी उफ न की थी।
मातृ भूमि की रक्षा के लिए जान की कुर्बानी की थी।।
आदर्श रहेंगे लाखो युवाओं के,जब तक ये धरा गगन।
राजगुरु सुखदेव व भगत को करते शतशत हम नमन।
आर के रस्तोगी
गुरुग्राम
Post Views:
437