नदी की धारा

0 0
Read Time1 Minute, 5 Second

बूंद-बूंद पानी का
प्रवाह देता है एक धारा को
पतली -पतली सी धाराएं
गति देती हैं एक नदी को
बलखाती ,इठलाती
अठखेलियां करती
चलती है अपनी ही
यौवन की मस्ती में
जीवन को पोषित करती है
बाधाओं को अपने
प्रचंड प्रवाह से
लांघती पार करती हैं
अनंत ऊंचाइयों, गहराइयों को
निर्जन को लहलहा देती है
अपने मीठे पानी से
ना विलाप करती करती
ना दोष देती
अनवरत, अनथक
बस कल -कल करके
बहती जाती है
किंतु
अपने उपेक्षा और तिरस्कार से
छोड़ देती है अपने तट बंधों को
सिमट जाती है खुद में
सिकुड़ जाता है वह
अनवरत -अनथक प्रवाह
जीवन का गीत
अर्थ खो देता है
फिर ना तो उसे सागर से मिलन की
चाहत रह जाती हैं
और नाही हिमखंड में
अपने वजूद को अमर करने की लालसा
बस रह जाता है
चलना
उसका शेष ।

#स्मिता जैन

matruadmin

Next Post

विमल वमन

Sun Mar 14 , 2021
गाँव की औरतें घड़े को सिर पर उठाकर, हँसते हुए – घर में हँसी – ठिठोली करते हुए, अगर थोड़ा भी पास से, उनका कुआं हो सकता है पाने के लिए संघर्ष कर रहा है पास भी नल अगर होशपूर्वक नहीं कितनी बार से कुआं बाद लौटा पानी भरना,। कितना […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।