Read Time52 Second

आज गणेश चतुर्थी है संकट मोचन भगवान की,
जो रक्षा करते हैं तुम्हारी और तुम्हारी संतान की।
बनाओ इस दिन तिल गुड चावल से अच्छे पकवान जी,
इनसे इनका भोग लगाओ जो खुश हो जाए भगवान जी।
रखो व्रत इस दिन तुम और खैर मांगो संतान की,
संकट मोचन नाम है इनका ये रक्षा करते प्राण की।
माघ मास की ये चतुर्थी जाड़ा कम होने लगता है,
बसंत ऋतु का आगमन फूलों का खिलना होता है।
दैहिक दैविक भौतिक ताप दूर होते हैं इंसान के,
हाथ जोड़ विनती करो सब कार्य पूरे हो इंसान के।।
आर के रस्तोगी गुड़गांव
Post Views:
520