
आगरा ।
गत-दिवस को BWI के सहयोग से होटल प्रिया के सभागार में फतेहाबाद रोड आगरा में असंगठित कर्मचारी यूनियन / उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन द्वारा ” अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक जागरूकता कार्यशाला ” का आयोजन किया गया । कार्यशाला में आगरा ग्रामीण विधायक श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह ने स्थानीय यूनियनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक हों , चाहे राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक हों उन्हें कार्यस्थल पर विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है । लॉकडाउन के दौरान उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा यह हकीकत है | हमारी केंद्र सरकार ने विदेशों में काम करने गए श्रमिकों को वापिस लाने में काफी काम किया व उनके भरण पोषण हेतु नवम्बर 2020 तक मुफ्त राशन मुहईया कराया , उन्हें राशन किट के साथ 1000 रु प्रति श्रमिक सहायता दी व उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों को 1000 – 1000 रु आर्थिक सहायता दी , गरीबों मजदूरों को राशन सहायता दी गयी ।सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले । प्रवासी श्रमिकों के सहायतार्थ BWI द्वारा किये गए प्रयास काबिले तारीफ़ हैं , उन्होंने अपने स्तर से स्थानीय यूनियनों को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया । कार्यशाला में असंगठित कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री बिजेंद्र शर्मा ने लक्ष्य व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला व उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष श्री तुलाराम शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । कार्यशाला में श्रीमती सोमा जैन , रमेश चंद्र पालीवाल एडवोकेट, वरिष्ठ- अधिवक्ता हरीमोहन कुशवाह , जितेंद्र शर्मा , बबिता , सोनू दिवाकर , हर्ष दिवाकर आदि ने भाग लिया । कार्यशाला का समापन रमेश चन्द पालीवाल एडवोकेट द्वारा किया गया ।
मुकेश कुमार ऋषि वर्मा