अन्तर्राष्ट्रीय दिवस पर कार्यशाला सम्पन्न

0 0
Read Time2 Minute, 55 Second

आगरा ।

गत-दिवस को BWI  के सहयोग से होटल प्रिया के सभागार में फतेहाबाद रोड आगरा में असंगठित कर्मचारी यूनियन / उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन द्वारा ” अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक जागरूकता कार्यशाला ” का आयोजन किया गया । कार्यशाला में आगरा ग्रामीण विधायक श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह ने स्थानीय यूनियनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक हों , चाहे राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक हों उन्हें कार्यस्थल पर विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है । लॉकडाउन के दौरान उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा यह हकीकत है | हमारी केंद्र सरकार ने विदेशों में काम करने गए श्रमिकों को वापिस लाने में काफी  काम किया व उनके भरण पोषण हेतु नवम्बर 2020 तक मुफ्त राशन मुहईया कराया , उन्हें राशन किट के साथ 1000 रु प्रति श्रमिक सहायता दी व उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों को 1000 – 1000 रु आर्थिक सहायता दी , गरीबों मजदूरों को राशन सहायता दी गयी ।सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले । प्रवासी श्रमिकों के सहायतार्थ BWI  द्वारा किये गए प्रयास काबिले तारीफ़ हैं , उन्होंने अपने स्तर से स्थानीय यूनियनों को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया । कार्यशाला में असंगठित कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री बिजेंद्र शर्मा ने लक्ष्य व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला व उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष श्री तुलाराम शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । कार्यशाला में श्रीमती सोमा जैन , रमेश चंद्र पालीवाल एडवोकेट, वरिष्ठ- अधिवक्ता हरीमोहन कुशवाह , जितेंद्र शर्मा , बबिता , सोनू दिवाकर , हर्ष दिवाकर आदि ने भाग लिया ।  कार्यशाला का समापन रमेश चन्द पालीवाल एडवोकेट द्वारा किया गया ।
मुकेश कुमार ऋषि वर्मा 

matruadmin

Next Post

वाणी

Mon Jan 11 , 2021
वाणी बहुत अनमोल है सोच समझकर बोलाकर जो सबको मीठी लगे ऐसी ही वाणी बोलाकर वाणी मे है शक्ति अनेक अच्छी हो तो कहलाये नेक चुक जाएं जब वाणी के बोल दे वातावरण मे जहर सा घोल संयमित वाणी गुणों की खान गैरो की भी बचाती यह जान जो वाणी […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।