
स्वागतम, स्वागतम,नए साल का,
आया मेहमान फिर से एक साल का।
स्वागतम ,स्वागतम………….
रंगोली बनाएं हम प्यारी प्यारी,
फूलों से सजाएं हम गलियाँ सारी,
करना स्वागत है हमको नए साल का।
स्वागतम स्वागतम…………..
स्वागतम, स्वागतम,नए साल का,
आया मेहमान फिर से एक साल का।
स्वागतम ,स्वागतम………….
पूड़ी पकवान घर में बनाएंगे हम,
दोस्तों को भी घर में बुलाएंगे हम,
करेंगे स्वागत मिलकर मेहमान का।
स्वागतम ,स्वागतम………..
स्वागतम, स्वागतम,नए साल का,
आया मेहमान फिर से एक साल का।
स्वागतम ,स्वागतम………….
भूल जाएं हम सारे शिकवे गिले,
मन में फिर से प्रेम के पुष्प खिले,
आया मौसम है देखो खुशहाली का।।
स्वागतम,स्वागतम………..
स्वागतम, स्वागतम,नए साल का,
आया मेहमान फिर से एक साल का।
स्वागतम ,स्वागतम………….
दीप आशा के फिर से जलाएंगे हम,
मिलके खुशियाँ फिर से मनाएंगे हम,
आगमन है हुआ फिर नए साल का।
स्वागतम, स्वागतम……….
स्वागतम, स्वागतम,नए साल का,
आया मेहमान फिर से एक साल का।
स्वागतम ,स्वागतम………….
नए सपने फिर से बुनेंगे हम,
असम्भव को सम्भव करेंगे हम,
आया सावन फिर से संकल्प का।
स्वागतम,स्वागतम………..
स्वागतम, स्वागतम,नए साल का,
आया मेहमान फिर से एक साल का।
स्वागतम ,स्वागतम………….
स्वरचित
सपना (स. अ.)
प्रा. वि.- उजीतीपुर
वि.ख.-भाग्यनगर
जनपद- औरैया