चला गया डोलती धरती का रक्षक दानवीर प्रोफेसर आनन्द स्वरूप आर्य

0 0
Read Time8 Minute, 17 Second


प्रख्यात भूकंप वैज्ञानिक प्रो. आनंद स्वरूप आर्य अब हमारे बीच रही है।उनके निधन से शिक्षा जगत ही नही अपितु समाजसेवा का क्षेत्र भी गमगीन हुआ है।डॉक्टर आनंद स्वरूप आर्य के निधन से रुड़की को गहरा आघात लगा है। प्रोफेसर आर्य ने न सिर्फ भारत अपित पूरे विश्व के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया है। वे एक महान देशभक्त तथा अद्वितीय वैज्ञानिक थे। उनकी सादगी और समाज के लिए सदैव कुछ करने की भावना व लग्न के कारण उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा।
भूकम्प विज्ञान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व प्रोफेसर आनन्द स्वरूप आर्य जहां तत्कालीन रुड़की विश्वविद्यालय अब आईआईटी में भूकम्प विज्ञान के प्रोफेसर व प्रतिकुलपति रहे वही उनकी गिनती दुनिया के मशहूर भूकम्प वैज्ञानिक के रूप में होती थी।उत्तर प्रदेश के सहारनपुर अंतर्गत अंबेहटा में जन्मे प्रोफेसर आनन्द स्वरूप आर्य ने अपने जीवन का अधिकांश समय रुड़की में बिताया लेकिन जीवन के अवसान के समय वे दिल्ली जाकर बस गए थे।प्रोफेसर आर्य को लगभग बीस वर्ष पहले उनकी अंतर्राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान सेवाओ के लिए दस लाख रुपये का मैग्सेसे पुरुस्कार मिला था,उन्होंने उक्त दस लाख रुपये की बीस साल पहले की भारी भरकम राशि पुरुस्कार राशि विश्विद्यालय को दान कर दी थी।उन्होंने रुड़की में ही सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय खोलने के लिए भूमि दान की तो राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय व राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय खोलने के लिए इसी वर्ष भूमि दान की थी।भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से विभूषित प्रोफेसर आर्य से अनेक बार मिलने का अवसर मिला।वे हमेशा अपनत्व का व्यवहार करते और कभी भी बिना चाय पिये घर से नही जाने देते थे।वे मानते थे कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में पुरानी इमारतों को भूकंपरोधी बनाया जाना वैज्ञानिकों के लिए चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त भवनों को ध्वस्त करने की संस्तुति किए जाने की प्रवृत्ति से बचने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि कोई भी वैज्ञानिक शोध आम आदमी की जरूरत को ध्यान में रखकर होना चाहिए। उन्होंने वैज्ञानिक शोध के क्षेत्र में प्रकाशित होने वाले जनरल के कुछ हिस्सो को हिंदी भाषा में दिए जाने की प्रकाशित किये जाने की वकालत की थी।प्रोफेसर आर्य कहते थे कि भूकंप की भविष्यवाणी नही की जा सकती है और न ही भूकंप को आने से रोका जा सकता है।केवल सावधानी ही बचाव है।यानि भूकंप रोधि भवन निर्माण करके भूकंप से होने वाली जानमाल की क्षति कम की जा सकती है।
शोध, डिजाइन तथा परामर्श कार्य के अपने लंबे तथा विशिष्ट रिकार्ड के साथ डॉ. आनन्द स्वरूप आर्य वर्ष 1953 से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, भूकंप इंजीनियरिंग , सोइल व फाउंडेशन इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ रहे । उनको सन1986 में फिक्की ( फैड़रेशन ऑफ इंडियन चैम्बरर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री) अवार्ड तथा सन 1987 में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) का राष्ट्रीय डिजाइन अवार्ड प्राप्त हो चुका है । यूनेस्को तथा अन्य अनेक अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में उनके द्वारा सह्भागिता की गई तथा भूकंप इंजीनियरी के विशेषज्ञ के रूप में अनेकों अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंड़लों के वे सदस्य रहे हैं । वर्ष 1977-80 तथा वर्ष 1980-84 में प्रोफेसर आर्य भूकंप इंजीनियरी के अंतर्राष्ट्रीय संघ के निदेशक भी रहे । भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी तथा भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी के फैलो होने के साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री के आपदा प्रबंधन सलाहकार होने का सौभाग्य भी मिला।उन्हें बिहार सरकार ने आपदा सलाहकार नियुक्त कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया था।

#श्रीगोपाल नारसन

परिचय: गोपाल नारसन की जन्मतिथि-२८ मई १९६४ हैl आपका निवास जनपद हरिद्वार(उत्तराखंड राज्य) स्थित गणेशपुर रुड़की के गीतांजलि विहार में हैl आपने कला व विधि में स्नातक के साथ ही पत्रकारिता की शिक्षा भी ली है,तो डिप्लोमा,विद्या वाचस्पति मानद सहित विद्यासागर मानद भी हासिल है। वकालत आपका व्यवसाय है और राज्य उपभोक्ता आयोग से जुड़े हुए हैंl लेखन के चलते आपकी हिन्दी में प्रकाशित पुस्तकें १२-नया विकास,चैक पोस्ट, मीडिया को फांसी दो,प्रवास और तिनका-तिनका संघर्ष आदि हैंl कुछ किताबें प्रकाशन की प्रक्रिया में हैंl सेवाकार्य में ख़ास तौर से उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए २५ वर्ष से उपभोक्ता जागरूकता अभियान जारी है,जिसके तहत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविरों में निःशुल्क रूप से उपभोक्ता कानून की जानकारी देते हैंl आपने चरित्र निर्माण शिविरों का वर्षों तक संचालन किया है तो,पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास के विरूद्ध लेखन के साथ-साथ साक्षरता,शिक्षा व समग्र विकास का चिंतन लेखन भी जारी हैl राज्य स्तर पर मास्टर खिलाड़ी के रुप में पैदल चाल में २००३ में स्वर्ण पदक विजेता,दौड़ में कांस्य पदक तथा नेशनल मास्टर एथलीट चैम्पियनशिप सहित नेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप में भी भागीदारी रही है। श्री नारसन को सम्मान के रूप में राष्ट्रीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा डॉ.आम्बेडकर नेशनल फैलोशिप,प्रेरक व्यक्तित्व सम्मान के साथ भी विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर(बिहार) द्वारा भारत गौरव

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पाक को चेतावनी

Sun Sep 1 , 2019
जितनी है पाक औकात तेरी,उतनी कर अब तू बात | तीन युद्ध हार चुका है,कितनी खायेगा अब तू मात || बना है तू सेना की कठपुतली,तेरे नहीं कोई साथ | ले देके एक चीन बचा है,जिससे मिलाया तूने हाथ || देता है न्यूकिल्यर की धमकी,तू उसको भी छुटा कर देख […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।