
चुनाव से कोरोना की विदाई हो गई
नेताओं की जनता से सगाई हो गई
हजारों उमड़ रहे चुनाव रैलियों में
सरे आम बिक रहे वोटर थैलियों में
न मास्क,न दूरी का खयाल रखा गया
वोट मिल जाए यह ध्यान रखा गया
कोविड कानून फेल , मोदी के सामने
रैली में हजारों खड़े थे मोदी के सामने
पहली बार देखा कोरोना को डरते हुए
नेताओं की मक्कारी पर हंसते हुए
थाली बजाने से कोरोना भाग जाता है
चुनाव से वह लौटकर नही आता है।
#श्रीगोपाल नारसन